scriptMau News: भाषा की दक्षता विकसित करने पर ध्यान दें शिक्षक, जिले के सभी ब्लॉकों में हुई संकुल बैठक | Patrika News
मऊ

Mau News: भाषा की दक्षता विकसित करने पर ध्यान दें शिक्षक, जिले के सभी ब्लॉकों में हुई संकुल बैठक

सभी ब्लॉकों की सभी न्याय पंचायतों में शिक्षक संकुल बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जिले के सभी परिषदीय शिक्षकों समेत एसआरजी , एआरपी और शिक्षा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

मऊNov 20, 2024 / 05:51 pm

Abhishek Singh

जिले के सभी ब्लॉकों की सभी न्याय पंचायतों में शिक्षक संकुल बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जिले के सभी परिषदीय शिक्षकों समेत एसआरजी , एआरपी और शिक्षा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।


न्याय पंचायत स्तर पर हुई इस बैठक का एजेंडा जूनियर स्टार पर अलग एवं प्राथमिक स्तर पर अलग अलग था।
इस बैठक में प्राथमिक स्तर पर बच्चों की भाषा दक्षता विकसित करने पर विशेष ध्यान देने की बात की गई। वहीं बच्चों को निपुण बनाने पर गंभीरता से विचार किया गया।

वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर sop के बारे में विशेष चर्चा की गई। साथ ही विद्यालय में इको क्लब के गठन और राष्ट्रीय आविष्कार योजना के तहत एक्सपोजर विजिट पर भी विशेष चर्चा की गई। साथ ही आने वाली आगामी परीक्षाओं nat और nas के बारे में विशेष रणनीति बनाई गई जिससे की जिले का प्रदर्शन बेहतर किया जा सके।

इस बैठक में विभिन्न शिक्षकों ने विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु टीएमएम का भी प्रदर्शन किया साथ ही स्कूल के अपने अनुभव को भी साझा किया।

Hindi News / Mau / Mau News: भाषा की दक्षता विकसित करने पर ध्यान दें शिक्षक, जिले के सभी ब्लॉकों में हुई संकुल बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो