शिक्षकों ने आज पूरे जिले में काली पट्टी बांध कर कार्य करने का निर्णय लिया है।
शिक्षक संगठन के नेताओं का कहना है कि जब तक शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जायेगा तब तक वो ऑनलाइन हाजिरी नहीं देंगे। शिक्षकों की मांग है की अन्य विभागों की तरह उन्हें भी 30 ई एल प्रदान किया जाए। इसके अलावा महाविद्यालयों की तरह उन्हें प्री विलेज ( पीएल) अवकाश दिया जाए। छुट्टी के दिनों में अतिरिक्त कार्य करने पर उन्हें प्रतिकार अवकाश मानव संपदा पर दिया जाए।
इसके साथ ही आधे दिन का आकस्मिक अवकाश लेने की सुविधा भी उन्हें प्रदान की जाए।
शिक्षक संगठनों की मांग है कि शिक्षकों का लंबित ट्रांसफर ,समायोजन और प्रमोशन भी अतिशीघ्र किया जाए।
यदि शिक्षक किसी आपदा की स्थिति में है तो उपस्थिति बनाने में उन्हें आधे घंटे की छूट भी प्रदान की जाए।
आपको बता दें कि महानिदेशक के आदेशानुसार 8 जुलाई से शिक्षको एवम बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति ली जानी है, इसके अलावा परिषदीय विद्यालयों के सारे अभिलेख भी ऑनलाइन लिए जाने हैं।