scriptMau News: डिजिटल उपस्थिति पर शिक्षकों का विरोध तेज, आज काली पट्टी बांध कर करेंगे शिक्षण कार्य | Mau News: Teachers' protest against digital presence intensifies, will do teaching work today wearing black bands | Patrika News
मऊ

Mau News: डिजिटल उपस्थिति पर शिक्षकों का विरोध तेज, आज काली पट्टी बांध कर करेंगे शिक्षण कार्य

परिषदीय विद्यालयों में सुचारू रूप से पठन पाठन चलाने और शिक्षकों को ससमय उपस्थिति दर्ज कराने के लिए रोज नए नए आदेश आ रहे हैं। आदेशों के इसी क्रम में शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी के लिए महानिदेशक किरण वर्मा ने आदेश जारी कर दिए थे। पहले ये उपस्थिति 15 जुलाई से प्रस्तावित थी,परंतु नए आदेश […]

मऊJul 08, 2024 / 07:12 pm

Abhishek Singh

परिषदीय विद्यालयों में सुचारू रूप से पठन पाठन चलाने और शिक्षकों को ससमय उपस्थिति दर्ज कराने के लिए रोज नए नए आदेश आ रहे हैं। आदेशों के इसी क्रम में शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी के लिए महानिदेशक किरण वर्मा ने आदेश जारी कर दिए थे। पहले ये उपस्थिति 15 जुलाई से प्रस्तावित थी,परंतु नए आदेश में इसे 8 जुलाई से ही लागू कर दिया गया है। इसके लिए विभाग द्वारा प्रत्येक विद्यालय पर दो टैबलेट और सिम का वितरण किया गया।
परंतु अब शिक्षक संगठनों ने ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध कर दिया है।” बायकॉट ऑनलाइन उपस्थिति” के नाम से एक्स पर लगभग 4 लाख पोस्ट किए गए । जो कि ट्रेंड करने लगे।

शिक्षकों ने आज पूरे जिले में काली पट्टी बांध कर कार्य करने का निर्णय लिया है।
शिक्षक संगठन के नेताओं का कहना है कि जब तक शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जायेगा तब तक वो ऑनलाइन हाजिरी नहीं देंगे। शिक्षकों की मांग है की अन्य विभागों की तरह उन्हें भी 30 ई एल प्रदान किया जाए। इसके अलावा महाविद्यालयों की तरह उन्हें प्री विलेज ( पीएल) अवकाश दिया जाए। छुट्टी के दिनों में अतिरिक्त कार्य करने पर उन्हें प्रतिकार अवकाश मानव संपदा पर दिया जाए।
इसके साथ ही आधे दिन का आकस्मिक अवकाश लेने की सुविधा भी उन्हें प्रदान की जाए।
शिक्षक संगठनों की मांग है कि शिक्षकों का लंबित ट्रांसफर ,समायोजन और प्रमोशन भी अतिशीघ्र किया जाए।
यदि शिक्षक किसी आपदा की स्थिति में है तो उपस्थिति बनाने में उन्हें आधे घंटे की छूट भी प्रदान की जाए।
आपको बता दें कि महानिदेशक के आदेशानुसार 8 जुलाई से शिक्षको एवम बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति ली जानी है, इसके अलावा परिषदीय विद्यालयों के सारे अभिलेख भी ऑनलाइन लिए जाने हैं।

Hindi News / Mau / Mau News: डिजिटल उपस्थिति पर शिक्षकों का विरोध तेज, आज काली पट्टी बांध कर करेंगे शिक्षण कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो