scriptMau News : डग्गामार वाहन से बच्चों को स्कूल ले जाना प्रबंधक को पड़ा भारी, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस, मचा हड़कंप | Mau News: Taking children to school in a private vehicle proved costly for the manager, education department issued notice, uproar ensued | Patrika News
मऊ

Mau News : डग्गामार वाहन से बच्चों को स्कूल ले जाना प्रबंधक को पड़ा भारी, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस, मचा हड़कंप

रतनपुरा ब्लॉक में डग्गामार वाहन से बच्चों को स्कूल ले आना एक प्राइवेट स्कूल के संचालक को भारी पड़ गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने उक्त प्राइवेट स्कूल को नोटिस जारी कर दिया है।

मऊSep 24, 2024 / 12:30 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले के रतनपुरा ब्लॉक में डग्गामार वाहन से बच्चों को स्कूल ले आना एक प्राइवेट स्कूल के संचालक को भारी पड़ गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने उक्त प्राइवेट स्कूल को नोटिस जारी कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्र शंकर पब्लिक स्कूल रतनपुरा के बच्चे एक डग्गामार जीप संख्या UP 66A1851 से प्रतिदिन स्कूल आते जाते थे। 11 सितम्बर को प्रातः 8 बजे भी इस जीप द्वारा उक्त स्कूल के बच्चे स्कूल लाए जा रहे थे। रास्ते में जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस जीप में सवार लगभग 20 बच्चे घायल हो गए।

बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे घोर लापरवाही और नियम विरुद्ध कृत्य बताते हुए विद्यालय प्रबंधक को नोटिस जारी किया है। नोटिस के द्वारा विद्यालय प्रबंधन से घटना के संबंध में उचित स्पष्टीकरण की मांग की गई है इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय ने बताया कि वहां विद्यालय में बच्चों के लिए ले जाने और ले आने के लिए पंजीकृत नहीं था। प्रबंधक को नोटिस भेज दी गई है।उचित स्पष्टीकरण न देने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वहीं ऐसे समस्त विद्यालयों को नोटिस दी जाएगी जो नियम विरुद्ध चल रहे।
बेसिक शिक्षा विभाग के इस कदम से प्राइवेट विद्यालय संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

Hindi News / Mau / Mau News : डग्गामार वाहन से बच्चों को स्कूल ले जाना प्रबंधक को पड़ा भारी, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो