scriptMau News: सदन में एक बार फिर गरजे राजीव राय, जिला प्रशासन और अधिकारियों पर उठाए सवाल | Patrika News
मऊ

Mau News: सदन में एक बार फिर गरजे राजीव राय, जिला प्रशासन और अधिकारियों पर उठाए सवाल

घोसी के सांसद राजीव राय ने एक बार फिर घोसी की जनता की आवाज उठाई है। संसद में क्षेत्र की आवाज उठाते हुए उन्होंने कहा कि मऊ में 400 मीटर के दायरे में सिर्फ दलितों और मुसलमानों के घरों को चिन्हित करके लगातार बुल्डोजर की कार्रवाई हो रही है।

मऊJul 24, 2024 / 03:55 pm

Abhishek Singh

Ghosi Loksabha: देश की सबसे बड़ी पंचायत में एक बार फिर घोसी की आवाज गूंजी है। समाजवादी पार्टी से घोसी के सांसद राजीव राय ने एक बार फिर घोसी की जनता की आवाज उठाई है। संसद में क्षेत्र की आवाज उठाते हुए उन्होंने कहा कि मऊ में 400 मीटर के दायरे में सिर्फ दलितों और मुसलमानों के घरों को चिन्हित करके लगातार बुल्डोजर की कार्रवाई हो रही है। यह हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। मैं 3 सांसदों और 5 विधायकों का डेलिगेशन लेकर जिलाधिकारी से भी मिला, मैने लिखित भी दिया। परंतु जिले के अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं।

राजीव राय ने जिले के अधिकारियों पर लगाया बड़ा आरोप

लोकसभा में सांसद राजीव राय बोले कि जिलाधिकारी को लिखित इस बात से अवगत कराया कि जिले में कोई ऐसी मीटिंग जिसमे संसद की उपस्थिति अपेक्षित हो वो संसद के सत्र के दौरान न रखी जाए। बार बार मांग रखने पर भी न जाने क्यों लोगों को मीटिंग की जल्दी रहती है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में पूरा पूरा इलाका नदी की बाढ़ में डूब जाता है,परंतु जिले के अधिजरी सुनाते ही नहीं। उन्होंने मांग की कि सदन के संसदीय कार्य मंत्री द्वारा जिले के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया जाए

Hindi News / Mau / Mau News: सदन में एक बार फिर गरजे राजीव राय, जिला प्रशासन और अधिकारियों पर उठाए सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो