scriptMau News: इंस्पायर अवार्ड के लिए नहीं रजिस्टर्ड हुए तो विज्ञान अध्यापकों और प्रधानाध्यापक को मिलेगी प्रतिकूल प्रविष्टि, बीएसए के कड़े तेवर | Patrika News
मऊ

Mau News: इंस्पायर अवार्ड के लिए नहीं रजिस्टर्ड हुए तो विज्ञान अध्यापकों और प्रधानाध्यापक को मिलेगी प्रतिकूल प्रविष्टि, बीएसए के कड़े तेवर

जिले के परिषदीय उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के विज्ञान अध्यापकों की जूम एप के माध्यम से मीटिंग बृहस्पतिवार को बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने ली। इस मीटिंग में कड़ा रुख अपनाते हुए उन्होंने प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय से 5 बच्चों का रजिस्ट्रेशन इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए करने का निर्देश दिया।

मऊSep 13, 2024 / 11:09 am

Abhishek Singh

Mau News: जिले के परिषदीय उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के विज्ञान अध्यापकों की जूम एप के माध्यम से मीटिंग बृहस्पतिवार को बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने ली। इस मीटिंग में कड़ा रुख अपनाते हुए उन्होंने प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय से 5 बच्चों का रजिस्ट्रेशन इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए करने का निर्देश दिया।

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 5 बच्चों का रजिस्ट्रेशन होना था। परंतु अंतिम तिथि के नजदीक आने के बाद भी लक्ष्य के सापेक्ष रजिस्ट्रेशन की संख्या बेहद कम रही। शासन से समीक्षा होने के बाद बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय के तेवर सख्त हो गए हैं। उन्होंने जिले के समस्त विज्ञान अध्यापकों और प्रधानाध्यापकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि निर्देशों की अनदेखी करने वाले अध्यापकों को और प्रधानाध्यापकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।

आपको बता दें कि विद्यालयों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों का रजिस्ट्रेशन इंस्पायर अवार्ड के पोर्टल पर करना होता है। इसमें चयनित बच्चों को मॉडल बनाने के लिए 10 हजार रुपए प्रत्येक बच्चे के खाते में दिए जायेंगे।

शासन से समीक्षा के दौरान परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रजिस्ट्रेशन की संख्या की स्थिति बहुत खराब थी। इसे लेकर अब बीएसए ने काफी कड़ा रुख अपना लिया है। उन्होंने प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालयों से 5 बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराने का आनन फानन में निर्देश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 सितम्बर है।

Hindi News / Mau / Mau News: इंस्पायर अवार्ड के लिए नहीं रजिस्टर्ड हुए तो विज्ञान अध्यापकों और प्रधानाध्यापक को मिलेगी प्रतिकूल प्रविष्टि, बीएसए के कड़े तेवर

ट्रेंडिंग वीडियो