scriptMau News: “क्राइम ब्रांच का अधिकारी बोल रहा हूं, 2 लाख दे दो वरना जेल चली जाओगी”, महिला के पास आया फर्जी फोन | Mau News: "I am a crime branch officer, give me 2 lakhs or else you will go to jail" A woman received a fake call, police arrested her | Patrika News
मऊ

Mau News: “क्राइम ब्रांच का अधिकारी बोल रहा हूं, 2 लाख दे दो वरना जेल चली जाओगी”, महिला के पास आया फर्जी फोन

Crime News: घोसी कोतवाली क्षेत्र के रघौली गांव निवासी उर्मिला देवी पत्नी स्वर्गीय कैलाश राजभर ने घोसी कोतवाली में तहरीर दी कि 6 अक्टूबर को उसके पास अज्ञात नंबर से एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुक्का कि 2 लाख रुपया जमा कर दो नहीं तो जेल […]

मऊOct 08, 2024 / 01:49 pm

Abhishek Singh

Crime News: घोसी कोतवाली क्षेत्र के रघौली गांव निवासी उर्मिला देवी पत्नी स्वर्गीय कैलाश राजभर ने घोसी कोतवाली में तहरीर दी कि 6 अक्टूबर को उसके पास अज्ञात नंबर से एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुक्का कि 2 लाख रुपया जमा कर दो नहीं तो जेल चली जाओगी।

अज्ञात फोन के आने के थोड़ी देर बाद उसके गांव का कमलेश राजभर पुत्र शिवचंद राजभर उसके घर आया और बोला क्राइम ब्रांच वालों से उसकी अच्छी पहचान है 2 लाख दे दो,मैं बचा लूंगा। उर्मिला देवी ने एक लाख अपनी जेठानी से उधार लिया और एक लाख खेत बंधक रख कर एक लाख और लिया।वो सारे पैसे उसने कमलेश राजभर को दे दिया।

इस संबंध में घोसी कोतवाली निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि जांच में दादनपुर अहिरौली निवासी संदीप कुमार राजभर,माछिल जमीन माछिल निवासी संदीप राजभर का भी नाम सामने आया है।
तीनों को मुखबिर की सूचना पर रविवार को 9:30 बजे लाखीपुर फोरलेन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Hindi News / Mau / Mau News: “क्राइम ब्रांच का अधिकारी बोल रहा हूं, 2 लाख दे दो वरना जेल चली जाओगी”, महिला के पास आया फर्जी फोन

ट्रेंडिंग वीडियो