अज्ञात फोन के आने के थोड़ी देर बाद उसके गांव का कमलेश राजभर पुत्र शिवचंद राजभर उसके घर आया और बोला क्राइम ब्रांच वालों से उसकी अच्छी पहचान है 2 लाख दे दो,मैं बचा लूंगा। उर्मिला देवी ने एक लाख अपनी जेठानी से उधार लिया और एक लाख खेत बंधक रख कर एक लाख और लिया।वो सारे पैसे उसने कमलेश राजभर को दे दिया।
इस संबंध में घोसी कोतवाली निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि जांच में दादनपुर अहिरौली निवासी संदीप कुमार राजभर,माछिल जमीन माछिल निवासी संदीप राजभर का भी नाम सामने आया है।
तीनों को मुखबिर की सूचना पर रविवार को 9:30 बजे लाखीपुर फोरलेन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।