scriptMau News: किन्नर और पत्नी के बीच फंसा पति, महीने में 20 दिन पत्नी तो 10 दिन रहना होगा किन्नर के पास, पुलिस ने कराया अजब गजब समझौता | Patrika News
मऊ

Mau News: किन्नर और पत्नी के बीच फंसा पति, महीने में 20 दिन पत्नी तो 10 दिन रहना होगा किन्नर के पास, पुलिस ने कराया अजब गजब समझौता

20 दिन पत्नी तो 10 दिन किन्नर के साथ रहेगा युवक। मैं जिले के कोपागंज में एक अनोखा मामला सामने आया है,जिसमे पुलिस ने अजब गजब समझौता करवाया है। आपको बता दें कि एक व्यक्ति को अपनी पत्नी और किन्नर साथी के बीच समय बांटना होगा। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यह अनोखा समझौता किया […]

मऊDec 30, 2024 / 12:36 pm

Abhishek Singh

Mau news

Mau news

20 दिन पत्नी तो 10 दिन किन्नर के साथ रहेगा युवक। मैं जिले के कोपागंज में एक अनोखा मामला सामने आया है,जिसमे पुलिस ने अजब गजब समझौता करवाया है।

आपको बता दें कि एक व्यक्ति को अपनी पत्नी और किन्नर साथी के बीच समय बांटना होगा। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यह अनोखा समझौता किया गया, जिसकी पूरे इलाके में जबरदस्त चर्चा हो रही है।

10 साल पुराना रिश्ता बना विवाद की जड़

कोपागंज के काछी कला गांव निवासी अरुण गुप्ता का 2010 से गाजीपुर के चहानिया गांव की रोशनी नाम की किन्नर से संबंध था। रोशनी ने अरुण की आर्थिक मदद की थी और उसे बोलेरो गाड़ी भी दी थी, जिससे वह अपना परिवार चला सके। हालांकि, दो साल पहले अरुण ने शादी कर ली और अब उसका एक बेटा भी है।

किन्नर ने किया विरोध, पुलिस ने कराया समझौता

हाल के दिनों में अरुण ने रोशनी से दूरी बनानी शुरू कर दी। जिससे नाराज होकर रोशनी ने अरुण पर दबाव बनाया। जब अरुण ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो रोशनी ने उसे अपने घर में बंद कर दिया। किसी तरह अरुण भागकर अपने घर पहुंचा, लेकिन शनिवार रात रोशनी अपने दल-बल के साथ अरुण के घर आ धमकी और हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। रविवार सुबह रोशनी ने अरुण के साथ अपने रिश्ते के वीडियो और तस्वीरें दिखाईं और अरुण को साथ ले जाने पर अड़ गई।
20 दिन पत्नी और 10 दिन किन्नर के साथ रहेगा पति
पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों में समझौता कराया। इसके तहत तय हुआ कि अरुण महीने के 20 दिन अपनी पत्नी के साथ रहेगा और 10 दिन रोशनी के साथ। यह समझौता अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां लोग पुलिस के इस अनोखे कदम पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Hindi News / Mau / Mau News: किन्नर और पत्नी के बीच फंसा पति, महीने में 20 दिन पत्नी तो 10 दिन रहना होगा किन्नर के पास, पुलिस ने कराया अजब गजब समझौता

ट्रेंडिंग वीडियो