scriptMau breaking: चाकूबाजी के बाद मऊ में भारी बवाल, पुलिस पर भीड़ का हमला, सीओ और कोतवाल घायल | Patrika News
मऊ

Mau breaking: चाकूबाजी के बाद मऊ में भारी बवाल, पुलिस पर भीड़ का हमला, सीओ और कोतवाल घायल

में दो बाईकों के टकराव के बाद हुई चाकूबाजी की घटना के बाद जम कर बवाल हो रहा। मामला दो पक्षों का बताया जा रहा। भीड़ के हमले में सीओ घोसी और कोतवाल घायल हो गए।

मऊNov 16, 2024 / 07:41 am

Abhishek Singh

मऊ जिले के घोसी में दो बाईकों के टकराव के बाद हुई चाकूबाजी की घटना के बाद जम कर बवाल हो गया। मामला दो पक्षों का बताया जा रहा। भीड़ के हमले में सीओ घोसी और कोतवाल घायल हो गए।

गौरतलब है कि घोसी के मधुबन मोड़ के पास बड़ागांव में दो बाईकों की भिड़ंत हो गई। इसके बाद हुई चाकूबाजी में सुक्खू राजभर ( 22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। थोड़ी देर बाद एक समुदाय विशेष के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी का घेराव करते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी। भीड़ का आरोप था कि पुलिस दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
पत्थरबाजी की घटना को देखते हुए घोसी में भारी मात्रा में पुलिस तैनात कर दी गई है। जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
भीड़ को तितर बितर करने में पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ा। अक्रोशित भीड़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में सीओ गणेश दत्त मिश्र और घोसी कोतवाल भी घायल हो गए।

पुलिस की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए हैं।
हालांकि पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। वहीं देर रात आजमगढ़ पुलिस कमिश्नर और डीआईजी घोसी पहुंचे जहां डीएम एसपी सहित पूरे पुलिस और मजिस्ट्रेट टीम के साथ बैठक किये।

Hindi News / Mau / Mau breaking: चाकूबाजी के बाद मऊ में भारी बवाल, पुलिस पर भीड़ का हमला, सीओ और कोतवाल घायल

ट्रेंडिंग वीडियो