scriptBycott digital attendence: शिक्षकों के विरोध के बाद डिजिटल हाजिरी 2 महीने के लिए स्थगित, शिक्षकों ने कहा मांगे पूरी होने तक करेंगे आंदोलन | Bycott digital attendance: After teachers' protest, digital attendance was suspended for 2 months, teachers said they will protest till their demands are met | Patrika News
मऊ

Bycott digital attendence: शिक्षकों के विरोध के बाद डिजिटल हाजिरी 2 महीने के लिए स्थगित, शिक्षकों ने कहा मांगे पूरी होने तक करेंगे आंदोलन

शिक्षक संगठन के नेताओं का कहना है कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उनका कहना है कि हमे 30 सीएल और 15 हाफ सीएल के अलावा राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। इसके अलावा ट्रांसफर और प्रमोशन भी दिया जाए।

मऊJul 16, 2024 / 04:36 pm

Abhishek Singh

उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के विरोध के बीच स्कूलों में लगने वाली डिजिटल हाजिरी पर 2 महीने की रोक लगा दी है। शिक्षक संगठनों और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के बीच हुई वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही डिजिटल अटेंडेंस में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में शिक्षाविद,शिक्षक नेता और अधिकारी शामिल किए जायेंगे।

आपको बता दें कि डिजिटल हाजिरी को लेकर सभी शिक्षक संगठन आंदोलनरत थे। सोमवार को सभी शिक्षक संगठनों ने एकजुट होकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा था।
बैठक में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डा. एमकेएस सुंदरम, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा आदि अधिकारी उपस्थित थे। डिजिटल अटेंडेंस को लेकर शिक्षकों की नाराजगी दूर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पहले ही सभी डीएम, बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) और सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) के साथ मिलकर शिक्षकों व शिक्षक प्रतिनिधियों से संवाद करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारु रूप से चलता रहे, यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इससे पहले भी सीएम ने विभागीय अधिकारियों को शिक्षकों से वार्ता कर समाधान निकालने के निर्देश दिए थे। परिषदीय विद्यालयों में आठ जुलाई से शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस लगाने के निर्देश दिए गए थे। इसे लेकर शिक्षक पिछले एक सप्ताह से आंदोलनरत थे। सोमवार को भी उन्होंने जिले में प्रदर्शन कर सीएम को संबोधित ज्ञापन भेजा।
इस बीच शिक्षक संगठन के नेताओं का कहना है कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उनका कहना है कि हमे 30 सीएल और 15 हाफ सीएल के अलावा राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। इसके अलावा ट्रांसफर और प्रमोशन भी दिया जाए।

Hindi News / Mau / Bycott digital attendence: शिक्षकों के विरोध के बाद डिजिटल हाजिरी 2 महीने के लिए स्थगित, शिक्षकों ने कहा मांगे पूरी होने तक करेंगे आंदोलन

ट्रेंडिंग वीडियो