scriptUP Politics: बीजेपी सांसद निरहुआ बोले- लोकसभा चुनाव से पहले घोसी उपचुनाव सेमीफाइनल है | BJP MP Nirahua said Ghosi bypoll is semi final ahead of Lok Sabha | Patrika News
मऊ

UP Politics: बीजेपी सांसद निरहुआ बोले- लोकसभा चुनाव से पहले घोसी उपचुनाव सेमीफाइनल है

UP Politics: यूपी में घोसी विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव को लेकर माहौल गर्म है। इस उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग होगी और 8 सितंबर को नतीजे आएंगे।

मऊAug 16, 2023 / 04:08 pm

Anand Shukla

BJP MP Nirahua said Ghosi bypoll is semi final ahead of Lok Sabha election

बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’

UP Politics: उत्तर प्रदेश में मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है। बीजेपी और सपा ने अपने उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगा दिया है। बीजेपी ने समाजवादी पार्टी से विधायक रहे दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, सपा ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है। बसपा और कांग्रेस ने इस उपचुनाव के लिए अभी तक अपने पत्ते ने खोले हैं।
सूत्रों की मानें तो बसपा घोषी विधानसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। कांग्रेस की बात करें तो वह I.N.D.I.A. गठबंधन का धर्म निभाते हुए अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी।

यह भी पढ़ें

माथे पर जय माता दी की पट्टी, हाथों में तिरंगा, सीमा हैदर ने लगाए पाकिस्तान- मुर्दाबाद के नारे


नामांकन दाखिल किए दारा सिंह चौहान

सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान ने इस उपचुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। बुधवार को दारा सिंह चौहान कई गाड़ियों के काफिले के साथ नामांकन करने पहुंचे। नामांकन से पहले कोपागंज के बापू इंटर कॉलेज मैदान में एक जनसभा भी हुई। इसमें उप मुख्‍यमंत्री बृजेश पाठक, सुभासपा के अध्‍यक्ष ओपी राजभर समेत कई नेता मौजूद रहें।

पीएम मोदी फिर बनेंगे पीएम
बीजेपी नेता और आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने इस मौके पर कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले घोसी उपचुनाव सेमीफाइनल है। जहां कमल की सरकार नही है वहां कमल खिलाना है। 2024 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

Hindi News / Mau / UP Politics: बीजेपी सांसद निरहुआ बोले- लोकसभा चुनाव से पहले घोसी उपचुनाव सेमीफाइनल है

ट्रेंडिंग वीडियो