scriptपीएम मोदी और वित्त मंत्री अर्थशास्त्र नहीं जानते: सुब्रमण्यम स्वामी | subramanian swamy claimed pm and finance minister do not know economic | Patrika News
मथुरा

पीएम मोदी और वित्त मंत्री अर्थशास्त्र नहीं जानते: सुब्रमण्यम स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महंगाई इस लिए बढ़ रही है कि क्योंकि अर्थशास्त्र के बारे में न तो पीएम को जानकारी है और न ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को।

मथुराDec 13, 2021 / 05:00 pm

Nitish Pandey

mathura.jpg
मथुरा. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी एक दिवसीय दौरे पर बरसाना पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने एक संस्था के द्वारा बनाए जा रहे हॉस्पिटल की सड़क निर्माण में योगदान दिया। वहीं उन्होंने पीएम मोदी और वित्त मंत्री पर जमकर कटाक्ष किया। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ साथ वित्त मंत्री को अर्थशास्त्र का ज्ञान नहीं है।
यह भी पढ़ें

UP Elections 2022: अमेठी से यूपी चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे राहुल गांधी

सुब्रमण्यम स्वामी सोमवार को बरसाना में एक नेत्र चिकित्सालय के भूमि पूजन के मौके पर पहुंचे। जहां विधिवत भक्ति वेदांत नेत्र चिकित्सालय का जहां भूमि पूजन किया। मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महंगाई इस लिए बढ़ रही है कि क्योंकि अर्थशास्त्र के बारे में न तो पीएम को जानकारी है और न ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को। ये दोनों बहुत घमंडी हैं। ये सोचते हैं कि सब जानते हैं, लेकिन हकीकत में ये कुछ नहीं जानते हैं। जबकि महंगाई दर लगातार बड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें

Kisan Andolan: गाजीपुर बॉर्डर पर सन्नाटा पसरना शुरू, सड़क की साफ-सफाई में जुटी नगर निगम की टीम

उन्होंने कहा कि विकास वृद्धि दर लगातार 2016 से गिरती जा रही है। कोविड में थोड़ी गिरावट में तेजी लाई है। वहीं उन्होंने कार्यक्रम के बारे में कहा कि यहां मैं इसलिए आया हूं कि यहां हॉस्पिटल व सड़क बनाने का काम किया जा रहा है। सरकार से मुझे 5 करोड़ रुपये मिलते हैं जिसमें कहीं भी किसी को भी दे सकता हूं जो यहां देकर जाने के लिए ही आया हूं।

Hindi News / Mathura / पीएम मोदी और वित्त मंत्री अर्थशास्त्र नहीं जानते: सुब्रमण्यम स्वामी

ट्रेंडिंग वीडियो