25 और 26 को सार्वजनिक अवकाश
25 अगस्त को रविवार है जिसके कारण सारे स्कूल और ऑफिस में छुट्टी होती है। 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार है। इस मौके पर सार्वजनिक अवकाश होता है। बता दें कि इस बार शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को भी त्योहार पड़ रहे हैं, जिससे लोगों को लगातार अवकाश मिल रहा है।
क्यों मनाते हैं जन्माष्टमी का त्योहार
कृष्ण जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में मनाई जाती है।उन्हें भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है और पूरे भारत में उनकी पूजा की जाती है। कहा जाता है भगवान कृष्ण का जन्म उत्तर प्रदेश के मथुरा के एक कालकोठरी में हुआ था। उनका जन्म आधी रात को हुआ था इसलिए परंपरा के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी पूजा निशिता काल में की जाती है, जो आधी रात के आसपास होती है। इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी।