मंगलवार को उत्तर प्रदेश सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के बैनर तले डींग गेट पर सैकड़ों लोगों ने शांतिपूर्ण धरना दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर देकर CAB और NRC बिल वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान जाकिर हुसैन ने कहा कि इस बिल में धार्मिक आधार पर भेदभाव किया गया है, इस कारण हम इसका विरोध कर रहे हैं। इसके जरिए समाज में हिंदू और मुस्लिमों के बीच एक लकीर खींची जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बिल में संशोधन किया जाना चाहिए और सभी को समानाधिकार मिलना चाहिए। वहीं नावेद ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल को लाकर सरकार मुसलमानों के साथ गलत कर रही है। इस कानून का हम विरोध करते हैं। सरकार को इसमें संशोधन करना चाहिए।
25 लोगों ने स्वेच्छा से दी गिरफ्तारी
इस बीच विरोध प्रदर्शन की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि ये लोग अपना शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है। हर विषम परिस्थिति से निपटने के लिए फोर्स तैनात है। 25 लोगों ने अपनी स्वेच्छा से गिरफ्तारी दी है।