scriptजानिए एससी/एसटी एक्ट का विरोध करने वाले देवकीनंदन ठाकुर के क्या हैं प्रमुख मुद्दे | know devkinandan main objections against scst act | Patrika News
मथुरा

जानिए एससी/एसटी एक्ट का विरोध करने वाले देवकीनंदन ठाकुर के क्या हैं प्रमुख मुद्दे

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर एससी/एसटी एक्ट का विरोध कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने कई सभाएं भी कीं, जानिए क्या कहना है भगवताचार्य का।

मथुराSep 11, 2018 / 02:13 pm

suchita mishra

devkinanadan

devkinanadan

मथुरा। एससी/एसटी एक्ट को मूलरूप में बहाल करने का देशभर में सवर्ण और ओबीसी वर्ग के लोग विरोध कर रहे हैं। सवर्णों के इस विरोध में मथुरा के भगवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर भी उनके साथ हैं और लगातार इस वर्ग की आवाज को बुलंद करने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि देवकीनंदन ठाकुर के देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी तमाम शिष्य हैं। लिहाजा सरकार के लिए देवकीनंदन एक बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। देवकीनंदन ठाकुर का मानना है कि एससी/एसटी एक्ट समाज को बांटने वाला है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए इसमें बदलाव के लिए दो महीने का समय दिया है, साथ ही कहा है कि यदि ऐसा नहीं हुआ हम सब मिलकर देश को जातिगत राजनीति से स्थायी समाधान देंगे। इसको लेकर उन्होंने कुछ जगहों पर सभाएं भी कीं, जानिए क्या कहना है देवकीनंदन ठाकुर का।
अंग्रेजों से आगे निकले ये नेता
इतना तो अंग्रेजों ने भी भारतीयों को नहीं बांटा, जितना जातियों की राजनीति करते हुए चंद लोगों ने बांट दिया। इन लोगों को घर, समाज, देश से बाहर का रास्ता दिखाइए। ये समाज में जाति का जहर घोल रहे हैं।
नोटा समस्या का समाधान नहीं
देवकीनंदन ठाकुर का कहना है कि जो लोग ये सोच रहे हैं कि किसी पार्टी को वोट देने के बजाय नोटा का आॅप्शन चुना जाए तो ऐसे लोगों को समझना होगा कि नोटा कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में जिसको ज्यादा वोट मिलेंगे, वो पार्टी प्रत्याशी जीत जाएगा। इसके स्थायी समाधान पर जाना है, जो हम देंगे। दो माह का वक्त है सरकार के पास, या तो एक्ट को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक करे या फिर हम वो करेंगे जो देश में कभी नहीं हुआ।
एससी/एसटी वर्ग के लोग नहीं हैं दुश्मन
कथावाचक का कहना है कि एससी/एसटी वर्ग के लोग हमारे दुश्मन नहीं हैं। हमारे दुश्मन वो नेता हैं, जिन्होंने हम लोगों को बांटने का काम किया है। बल्कि मैं तो इस वर्ग के लोगों को ऐसे नेताओं से सावधान कर रहा हूं कि वो इनका सिर्फ उपयोग करेंगे। हर एससी-एसटी व्यक्ति को खुद उक्त एक्ट का विरोध करना चाहिए।
हत्या, घोटाले के अपराधों में भी जमानत का प्रावधान
भारत में हत्या, घोटाले के अपराध में जमानत का प्रावधान है लेकिन इस एक्ट में सरकार ने ऐसा इंतजाम कर दिया है कि जिस पर ये केस लगेगा, उसे पहले 6 महीने के लिए ससुराल (जेल) जाना पड़ेगा। पाकिस्तान तक में ऐसा कोई कानून नहीं है।
एससी/एसटी एक्ट का विरोध करेंगे लेकिन देश का नुकसान नहीं करेंगे
देवकीनंदन का कहना है कि हम सब एससी/एसटी एक्ट के विरोध में आंदोलन करेंगे, लेकिन कहीं भी एक चवन्नी का भी नुकसान नहीं करेंगे क्योंकि ये देश और इस देश की संपत्ति व लोग हमारे हैं।
2019 में सब पता चल जाएगा
सरकार में बैठे लोग बेशक कानून बनाते हों, लेकिन ये जान लो कि इन कानून बनाने वालों को सरकार हम बनाते हैं। इन चौकीदारों को तो हमने देश की सत्ता चलाने के लिए भेजा है। सरकार हमारी है और बाकी 2019 में पता चल जाएगा कि सरकार किसकी होती है।
मैं नेता नहीं हूं, आग लगाना नहीं आता
मैं नेता नहीं हूं, मुझे आग लगाना नहीं आता और न बंद कराना आता है। मुझे सिर्फ एक बात आती है कि हमें मिलकर देश को सुरक्षित रखना है।

Hindi News / Mathura / जानिए एससी/एसटी एक्ट का विरोध करने वाले देवकीनंदन ठाकुर के क्या हैं प्रमुख मुद्दे

ट्रेंडिंग वीडियो