scriptप्रेमानंद महाराज की AI आवाज से हो रहा फ्रॉड, सोशल मीडिया पर सूचना जारी कर किया गया सतर्क | Patrika News
मथुरा

प्रेमानंद महाराज की AI आवाज से हो रहा फ्रॉड, सोशल मीडिया पर सूचना जारी कर किया गया सतर्क

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज के भक्तों को आगाह किया है। महाराज के आश्रम श्री हित राधा केलि कुंज वृंदावन की ओर से सतर्क किया गया है। जानिए क्या है मामला।

मथुराSep 08, 2024 / 05:46 pm

Prateek Pandey

premanand ji maharaj
Premanand Ji Maharaj: सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज की आवाज का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी को लेकर शनिवार को प्रेमानंद महाराज के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक सूचना जारी की गई है।

प्रेमानंद महाराज की AI आवाज से हो रहा फ्रॉड

प्रेमानंद महाराज जी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर सूचना जारी की गई है। दरअसल लाखों की संख्या में भक्त उन्‍हें सोशल मीडिया पर सुनते हैं। इसी सिलसिले में प्रेमानंद महाराज ने राधा केलि कुंज की ओर से एक खास संदेश भक्तों को भिजवाया और लोगों से सावधान रहने की अपील की है। इंटरनेट पर आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस यानी एआई से महाराज जी की आवाज की नकल कर अराजकतत्‍व उत्‍पादों का प्रचार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

‘10 रुपये दो… इसका कफन खरीद लेना’, 5 रुपए की भीख देने पर भड़का भिखारी, मारा चाकू


गलत तरीके से आवाज का इस्तेमाल करके लोगों को झांसे में लिया जा रहा है। इन सब से बचने के लिए ही महाराज जी के आधिकारिक फेसबुक पेज वृंदावन रस महिमा पर सूचना जारी की गई है। देखिए क्या है से सूचना: 
premanand ji maharaj

Hindi News / Mathura / प्रेमानंद महाराज की AI आवाज से हो रहा फ्रॉड, सोशल मीडिया पर सूचना जारी कर किया गया सतर्क

ट्रेंडिंग वीडियो