यह भी पढ़े –
ताजमहल पर लगा रहा बादलों का पहरा, पर्यटकों को चांद की चांदनी के बीच नहीं हो सका दीदार असकुंडा घाट के पास हुआ हादसा बताया जाता है कि चौबिया पाड़ा निवासी नितेश चतुर्वेदी की 3 वर्षीय बेटी का शनिवार को बर्थडे कार्यक्रम था। रात्रि 11 बजे परिवार लौट रहा था। इस बीच तेज बारिश के कारण द्वारिकाधीश मंदिर के निकट असकुंडा घाट के पास अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। पानी के तेज बहाव में असकुंडा घाट पर बच्ची यमुना में बह गई। देर रात तक बच्ची की तलाश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इस दर्दनाक हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि बच्ची का पिता दुबई में है और वह हादसे के बाद मथुरा के लिए रवाना हो गया है।
यह भी पढ़े –
यूपी में रेटिंग के आधार पर नर्सिंग-पैरा मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देगी योगी सरकार बारिश के चलते पहले भी हुए हादसे गौरतलब है कि मथुरा में बारिश के कहर के चलते यह कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पूर्व भी कैलाश नगर में दो युवकों की गहरे नाले में गिरकर डूबने से मौत हो गई थी। नगर निगम नालों की सफाई कराने का कितने भी दावे करें लेकिन हकीकत कुछ और ही है। मथुरा में 24 घंटे से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। गहरे नाले, नालियों में हुए जलभराव के चलते बारिश का पानी सड़कों पर बहने के कारण यह हादसा सामने आया है। नगर निगम के आलाधिकारियों द्वारा यदि यमुना किनारे तेज बहाव से रोकने के लिए कोई उपाय किए होते तो यह हादसा बचाया जा सकता था।