scriptदेवकीनंदन ठाकुर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा में भारी फोर्स तैनात | devkinandan thakur receives life threat call in mumbai | Patrika News
मथुरा

देवकीनंदन ठाकुर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा में भारी फोर्स तैनात

देवकीनंदन ठाकुर मुंबई में हैं। वहां उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। इससे पहले भी देवकीनंदन को धमकी भरी कॉल मिली थी।

मथुराDec 25, 2022 / 10:00 pm

Gopal Shukla

devkinandan.jpg

मथुरा में वृंदावन के कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी का कॉल देवकीनंदन ठाकुर के पर्सनल नंबर पर आया था। ये कॉल सऊदी अरब से किया गया था। धमकी वाले कॉल पर पहले गालियां दी गईं, फिर जान से मारने की धमकी। इस वक्त देवकीनंदन ठाकुर मुंबई में हैं।

मुंबई के खारगर में देवकीनंदन ठाकुर श्रीमद्भागवत कथा कहने गए हैं। देवकीनंदन को धमकी के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने NCR दर्ज कर ली है। साथ ही कथा पंडाल के आस-पास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। देवकीनंदन ठाकुर को मिली धमकी की रिकॉर्डिग भी की गई। इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से स्थानीय पुलिस के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय, महाराष्ट्र और यूपी के मुख्यमंत्री को दी।

 

भारी पुलिस फोर्स तैनात
वृंदावन के प्रियाकांत जू मंदिर के सचिव विजय शर्मा ने जानकारी दी, महाराष्ट्र पुलिस ने धमकी की कॉल के बाद कथा पंडाल को भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। खारघर थाने में संस्था की तरफ से एनसीआर दर्ज कराई गई है। इससे पहले भी देवकीनंदन ठाकुर को धमकी मिली चुकी है।

पहले भी आई थी धमकी भरी कॉल
इसी साल 18 अप्रैल 2022 को देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली थी। उस दौरान वह मुंबई के वासिम में मौजूद थे। उस वक्त हनुमान जयंती पर रामभक्तों के साथ शोभायात्रा निकालने पर धमकी मिली थी। वह कॉल भी दुबई से आई थी।

Hindi News / Mathura / देवकीनंदन ठाकुर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा में भारी फोर्स तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो