SC ST Act को लेकर सवर्णों के साथ हुई बैठक के दौरान थाना हरीपवर्त पुलिस ने उन्हें आगरा में गिरफ्तार कर लिया था। उनकी गिरफ्तारी की खबर से हलचल मच गई। क्षत्रिय महासभा के साथ सवर्ण समाज के लोग पुलिस लाइन पहुंच गये थे। धारा 144 के उल्लंघन पर उनकी गिरफ्तारी हुई। देर शाम पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया। रिहाई के बाद देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने का कार्य सरकार कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसके बाद वे आगरा से मथुरा रवाना हो गये।
उधर मथुरा में देवकीनंदन ठाकुर के कार्यालय पर सुबह से ही लोगों की भीड़ दिखाई दी। उधर पुलिस और एलआईयू की टीम भी नजर बनाये हुये है। इस बीच जब देवकी नंदन ठाकुर के कार्यालय संपर्क किया गया, तो बताया गया कि देवकी नंदन ठाकुर यूएसए जा रहे हैं। स्पष्टतौर पर उनके कार्यालय से कुछ खास जानकारी नहीं मिली है, लेकिन बताया ये जा रहा है कि किसी कथा के आयोजन के चलते उनका यूएसए जाने का प्रोग्राम फिक्स हुआ है। बताया ये गया कि अब वे डेढ़ महीने बाद लौटेंगे।