इसका असर आर्थिक पर भी पड़ रहा है। 4 फरवरी को रविवार का दिन होने के बाद भी बांकेबिहारी के मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में बहुत कमी आई। पहले सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की भारी भीड़ रहती थी। दर्शन के लिए आपाधापी का माहौल रहता था। वहां अब भक्त बहुत ही आराम के साथ मंदिर की ओर बढ़े और दर्शन किए।
मंदिर का प्रांगण भी आधा हो रह गया। जो श्रद्धालु दर्शन के लिए जा रहे थे उन्हें बहुत ही आराम से दर्शन हो रहे थे। मंदिर के सुरक्षागार्ड और पुलिसकर्मियों को भी राहत महसूस हुई। श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने से गेस्ट हाउस, होटल से लेकर रेस्टोरेंट तक खाली नजर आए। मुकुट-श्र्ंगार और पोशाक के शोरूम में भी भीड़ बहुत कम थी। भीड़ कम होने का सीधा खामियाजा शहर अर्थव्यवस्था पर पड़ने लगा है।
मंदिर के सेवायत गोपी गोस्वामी ने बताया कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों की संख्या में कमी आई है। पिछले हफ्ते श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट तो है। अभी सामान्य भीड़ ही मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रही है।