देश-विदेश से आते हैं श्रद्धालु आगामी 13 और 14 सितंबर को बरसाना में राधाष्टमी महोत्सव का आयोजन होगा। राधा जन्मोत्सव में भाग लेने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बरसाना आते है। बरसाना कस्बे के नगर पंचायत सभागार कक्ष में एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव व सीओ गोवर्धन धर्मेंद्र चौहान ने राधाष्टमी महोत्सव को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सफाई व्यवस्था व पार्किंग स्थलों पर चर्चा हुई। वहीं प्रियाकुंड, गहवरवन कुंड, बृषभान कुंड की बेरिकेड्स, परिक्रमा मार्ग में सफाई व प्रकाश की व्यवस्था पर जोर दिया।
राधा जन्म के लाइव दर्शन कराएगा प्रशासन वहीं बिना प्रशासन के अनुमति के मेला क्षेत्र में कोई भंडारा नहीं लगेगा। इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए बिना मास्क के किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। वहीं टुकड़ियों में श्रद्धालुओं का प्रवेश मंदिर में होगा। जिससे कोविड के नियमों का पालन हो सके। मंदिर में भीड़ का दबाव न बने इसके लिए सूचना विभाग द्वारा राधा जन्म के लाइव दर्शन श्रद्धालुओं को कराये जाएंगे।