यह भी पढ़ेंः- भारत ने विदेशी मुद्रा भंडार का कायम किया नया रिकॉर्ड, 510 अरब डॉलर के पार
डीजल की डिमांड में गिरावट
– जुलाई के पहले 15 दिनों में जून के मुकाबले डीजल की डिमांड में 18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
– समान अवधि में पेट्रोल की डिमांड में 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
– साल-दर-साल तुलना करें तो जुलाई के पहले 15 दिनों में डीजल की डिमांड में 21 फीसदी की गिरावट।
– समान अवधि में पेट्रोल की डिमांड में 12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
– जून महीने में साल-दर-साल आधारित पूरे महीने में डीजल की डिमांड में 17 फीसदी गिरावट थी।
– समान अवधि में पेट्रोल की डिमांड में 15 फीसदी की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ेंः- Gail औैर Oil India को बड़ी राहत, नहीं लिया जाएगा 2.3 लाख करोड़ AGR Dues
क्या कहते हैं जानकार
जानकारों की मानें तो जुलाई के महीने में मॉनसून के कारण भी पेट्रोल-डीजल की डिमांड पर असर हुआ है। वहीं जून के महीने में लॉकडाउन के बाद जैसे ही मोबिलिटी को आजादी मिली, फ्यूल डिमांड में वी शेप में रिकवरी दिखाई दी। इन्होंने सरकार से अपील की है कि लोकल लॉकडाउन के बीच मोबिलिटी पर किसी तरह का असर नहीं होना चाहिए। आपको बता दें कि जुलाई के महीने में 5 दिन बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। जबकि जून के महीने में डीजल की कीमत में 11 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।