यह भी पढ़ेंः- Crude Price War और Coronavirus की वजह से शेयर बाजार में 1100 अंकों की गिरावट, यस बैंक 22 फीसदी उछले
एक घंटे में 56 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
मुकेश अंबानी को आज एक घंटे के कारोबार में 56 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। वास्तव में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 7 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। जिसकी वजह से बीएसई में कंपनी का शेयर 1180.65 रुपए प्रति शेयर पर आ गया है। जबकि शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1270.05 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ था। इस गिरावट के कारण कंपनी का बीएसई का मार्केट कैप 7,48,255.44 करोड़ रुपए पर आ गया है। जबकि शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप करीब 8,04,914 करोड़ रुपए था। दोनों कारोबारी दिनों के बीच का अंतर ही मुकेश अंबानी का नुकसान है।
यह भी पढ़ेंः- Russian-Saudi Tension: 25 फीसदी टूटे कच्चे दाम, पांच साल के निचले स्तर पहुंचे
आखिर क्यों हुआ नुकसान
वास्तव में आज शेयर बाजारों में नुकसान इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम क्रैश होने के कारण हुआ है। रिलायंस का कच्चे तेल में भी कारोबार हुआ है। वहीं सउदी अरामको के साथ भी साझेदारी भी है। क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट आने के कारण सउदी अरामको के शेयर में 9 फीसदी की गिरावट आई है। जिसकी वजह से दाम 30 रियाल पर आ गए हैं। जबकि बीते कारोबारी दिन कंपनी का शेयर 33 रियाल पर बंद हुआ था। जानकारों की मानें तो मुकेश अंबानी को भी नुकसान इसी वजह से हुआ है।
यह भी पढ़ेंः- एक ही दिन में 20 फीसदी टूटे कच्चे तेल के दाम, पेट्रोल और डीजल की कीमत में भी कटौती
तीन महीने में 2.50 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री देश की पहली ऐसी कंपनी है जिसका मार्केट 10 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा था। आखिरी बार कंपनी का मार्केट कैप 28 नवंबर को 10 लाख करोड़ रुपए के पार गया था। 100 दिनों में कंपनी के कारोबार और कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। इस दौरन कंपनी का मार्केट कैप 2.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का बीएसई मार्केट कैप 7,48,255.44 करोड़ रह गया है।