scriptकिस अमरीकी पार्टी की सत्ता में मिला है निवेशकों को बाजार से बेहतर रिटर्न, जानिए पूरी सच्चाई | Which American party in power investors got better returns from market | Patrika News
बाजार

किस अमरीकी पार्टी की सत्ता में मिला है निवेशकों को बाजार से बेहतर रिटर्न, जानिए पूरी सच्चाई

राष्ट्रपति ट्रूमन से लेकर ट्रंप तक डेमोक्रेटिक पार्टी की सत्ता में बाजार निवेशकों को मिला है बेहतर रिटर्न
1945 से लेकर 2020 तक रिजब्लिकन पार्टी की सत्ता में शेयर बाजार का अच्छा नहीं रहा हाल

Sep 20, 2020 / 06:30 pm

Saurabh Sharma

Which American party in power investors got better returns from market

Which American party in power investors got better returns from market

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। दिसंबर 2020 या फिर जनवरी 2021 में चुनाव होने की संभावना है। अगर 1945 से लेकर 2020 तक 75 सालों में ट्रूमन लेकर ट्रंप तक कई राष्ट्रपति सामने आए। कितने ही राष्ट्रपतियों ने अपने दो कार्यकाल पूरे भी किए। जिनमें कुछ राष्ट्रति रिब्लिकन पार्टी के बने तो कुछ डेमोक्रेटिक पार्टी के भी रहे। अगर बाजार की चाल देखें तो जब भी डेमोक्रेटिक पार्टी का राष्ट्रपति चुना गया, तब-तब बाजार ने निवेशकों की काफी झोली भरी। वहीं रिब्लिकन पार्टी के सत्ता में आने पर निवेशकों को निराशा की हाथ लगी। फोब्र्स की रिपोर्ट के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी के सत्ता में होने के दौरान निवेशकों को 10.6 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ जबकि मुकाबले रिब्लिकन पार्टी के होने के दौरान यह आंकड़ा 4.8 फीसदी का देखने को मिला। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर ट्रूमन से लेकर अब किस राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान बाजार निवेशकों को कितना रिटर्न हासिल हुआ।

हैरिस एस ट्रूमन ( 1945-53 ) ( डेमोक्रेटिक पार्टी )

truman.jpg

दूसरे वल्र्ड वॉर के दौरान हैरिस एस ट्रूमन अमरीका के राष्ट्रपति बने थे। दौरान उन्हें एक रिसेशन का भी सामना करना पड़ा। अपने कार्यकाल में उन्होंने दो इकोनॉमिक रिफॉर्म भी किए थे। पहला उन्होंने मिनिमम वेज में बढ़ोतरी की थी। वहीं उन्होंने सभी कर्मचारियों को बराबर अधिकार देने का वादा भी किया था। शेयर बाजार में 87 फीसदी का रिटर्न हासिल किया था।

डी आइजनहावर ( 1953-61 ) ( रिब्लिकन पार्टी )

dwight-d-eisenhower.jpg

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति डी आइजनहावर देश के काफी लोकप्रिय राष्ट्रपतियों में से एक रहे हैं। उनके आठ साल के कार्यकल के दौरान देश के 3 मंदियों का सामना किया, लेकिन उन्होंने मॉनेटरी पॉलिसी और ब्याज दरों पर फेड रिजर्व के इस तरह के फैसले लिए, जिससे शेयर बाजार में तेजी बरकरार रही। उनके कार्यकाल के दौरान बाजार निवेशकों को 129 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ।

जॉन एफ केनेडी ( 1961-63 ) ( डेमोक्रेटिक पार्टी )

john_f_kennedy.jpg

जब जॉन एफ केनेडी राष्ट्रपति बने उनके सामने गिरी हुई इकोनॉमी और 6.8 फीसदी की बेरोजगारी दर थी। जिसे सुधारने के लिए उन्होंने बोल्ड कदम उठाने शुरू किए। उन्होंने अपनी हत्या से पहले बोल्ड डोमेस्टिक प्रोग्राम शुरू किया। उन्होंने इनकम टैक्स रेट में कटौती और कॉरपोरेक्ट टैक्स को भी कम किया। केनेडी का कार्यकाल काफी कम रहा। ऐसे में निवेशकों को 16 फीसदी की रिटर्न मिल सका।

लिंडन बी जॉनसन ( 1963-69 ) ( डेमोक्रेटिक पार्टी )

lyndon_b_johnson.jpg

केनेडी के बाद एक बार फिर से डेमोक्रेटिक पार्टी का ही रारूट्रति बना। लिंडन बी जॉनसन ने केनेडी के बचे दो सालों के अलावा एक और कार्यकाल पूरा किया। इस दौरान नई प्राइवेट कंपनियां बाजार में उतर रही थी। वियतनाम के साथ वॉर भी शुरू हो गया था। राहत इस बात की थी कि कोई मंदी का सामना नहीं करना पड़ रहा था। इस दौरान फेड रिजर्व ने ब्याज दरों को कम किया था। वहीं कोई आर्थिक बदलाव भी देखने को नहीं मिला। बाजार निवेशकों को इनके कार्यकाल के दौरान सिर्फ 46 फीसदी रिटर्न हासिल हुआ।

रिचर्ड निक्सन ( 1969-74 ) ( रिब्लिकन पार्टी )

nixon-editorial.jpg

अमरीकी इकोनॉमी के लिए रिचर्ड निक्सन का कार्यकाल सबसे खराब दौर में गिना जाता है। जब वो राष्ट्रपति बने तो महंगाई अपने चरम पर पहुंची थी। इकोनॉमी ग्रोथ रेट काफी धीमा था। बेरोजगारी दर काफी बढ़ी हुई थी।निक्सन ने रिब्लिकनल विचारधारा के विपरीत जाते हुए महंगाई से लडऩे के लिए भत्तों और कीमतों को फ्रीज कर दिया। 1973 में क्रूड ऑयल की कीमतें आसमान पर पहुंच गई और निक्सन पर वॉटरगेट स्कैंडल सामने आ गया। जिसके वजह से बाजार क्रैश हो गया। 16 महीनों की मंदी झेलनी पड़ी। इस दौरान निवेशकों को 0 से नीचे -20 फीसदी का रिटर्न यानी नुकसान उठाना पड़ा।

जिमी ई कार्टर ( 1977-81 ) ( डेमोक्रेटिक पार्टी )

jimmy-carter.jpg

निक्सन के आखिरी दो सालों के टेन्योर को गेलाल्ड फोर्ड ने पूरा किया। उसके बाद डेमोक्रैट जिमी ई कार्टर देश के राष्ट्रपति बने। यह अमरीकी इकोनॉमी के लिए सबसे मुश्किल सालों में से एक था। जब कार्टर राष्ट्रपति तो देश मंदी, महंगाई, बेरोजगारी के दलदल में था। इस दौरान सोने के दाम 800 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच गए थे। फेड ने ब्याज दरों को बढ़ा दिया था। इस दौरान बाजार निवेशकों को 28 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ।

रोनाल्ड रीगन ( 1981-89 ) ( रिब्लिकन पार्टी )

ronald-reagan.jpg

रोनाल्ड रीगन के दौर में भी अमरीकी अर्थव्यवस्था ने मंदी का सामना किया, लेकिन इस बार रिब्लिकन पार्टी ने देश की इकोनॉमी को बाजार को संभाले रखा। महंगाई से लडऩे के लिए एक ही इलाज था, ब्याज दरों में इजाफा। जिसकी वजह से अमरीकी ट्रेजरी यील्ड 16 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई। इकोनॉमी जब रिबाउंड होने के बाद फेड ने मॉनेटरी पॉलिसी को टाइट रखा। जिसकी वजह से बाजार में तेजी बरकरार रही। इस दौरान बाजार निवेशकों को 117 फीसदी का रिटर्न हासिल किया।

जॉर्ज बुश सीनियर ( 1989-93 ) ( रिब्लिकन पार्टी )

george_bush_senior.jpg

1989 को जॉर्ज बुश देश के राष्ट्रपति बने। उसके बाद ईरान द्वारा कुवैत पर युद्घ छेडऩे से तेल की कीमततें आसमान छू गई। बाजार धड़ाम हो गया। फेड रिजर्व ने महंगाई को कम करने के लिए एक बार फिर से ब्याज दरों में इजाफा किया। जॉर्ज बुश टेन्यार के आखिरी दौर में बिल क्लिंटन कैंपेन शुरू हो गया था। इस दौरान बाजार निवेशकों को मिलने वाला रिटर्न 50 फीसदी से कम ही रहा।

विलियम जे क्लिंटन ( 1993-2001) ( डेमोक्रेटिक पार्टी )

bill-clinton.jpg

अमरीका के सबसे विवादित और बाजार निवेशकों के सबसे चहेते राष्ट्रपति में से एक विलियम जे क्लिंटन। इस कार्यकाल को अमरीकी शेयर बाजार के लिए स्वर्णिम युग कहा जाए तो बड़ी बात नहीं होगी। क्योंकि क्लिंटन के 8 साल के कार्यकाल में बाजार निवेशकों को 210 फीसदी का रिटर्न हासिल किया है। इस दौरान गूगल और अमेजन जैसी कंपनियों ने बाजार को बूस्ट करने का काम किया। समय-समय पर फेड द्वारा ब्याज दरों में इजाफा होने का भी बाजार को फायदा मिला।

जॉर्ज बुश जूनियर ( 2001-09 ) ( रिब्लिकन पार्टी )

george-w-bush.jpg

जॉर्ज बुश जूनियर के कार्यकाल को अमरीकी इकोनॉमिक इतिहास में सबसे बुरा दौर कहना गलत नहीं होगा। इस दौरान सिर्फ इकोनॉमी ही डाउन नहीं हुई, बल्कि शेयर मार्केट भी क्रैश हुआ। इस दौरान दो इकोनॉमिक क्राइसिस या यूं कहें कि रिसेसशन अमरीका को झेलने पड़े। जिसमें एक एक महामंदी भी शामिल रही। इस दौरान शेयर बाजार निवेशकों को -40 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला। जो अमरीकी इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन है।

बराक ओबामा ( 2009-17 ) ( डेमोक्रेटिक पार्टी )

barack-obama.jpg

अमरीकी इतिहास में सबसे बेहतरीन राष्ट्रपतियों की फेहरिस्त में बराब ओबामा का नाम टॉप 5 में लिया जाएगा। इस बात में इसलिए भी कोई शक नहीं क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अमरीका महामंदी से निकालने के बाद कम ब्याज दरों में रहते हुए देश की कमाई में इजाफा किया। उनके कार्यकाल के दौरान बाजार ने कई कीर्तिमान बनाए और बाजार निवेशकों को 182 फीसदी का रिटर्न दिया। ऐसे में इकोनॉमी के लिहाज से क्लिंटन के बाद ओबामा के कार्यकाल को सबसे अच्छा माना जाता है।

डोनाल्ड ट्रंप ( 2017 से अब तक ) ( रिब्लिकन पार्टी )

trump.jpg

जब डोनाल्ड ट्रंप देश के राष्ट्रपति बने उन पर कम ब्याज दरों के साथ देश की इकोनॉमिक ग्रोथ को बनाए रखने का जबरदस्त चैलेंज था। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने चीन के साथ ट्रेड वॉर शुरू किया। जिसका असर अमरीकी शेयर बाजार पर पड़ा। उसके बाद अमरीका में कोरोना वायरस महामारी का फैलाव हुआ। जिसकी वजह से लॉकडाउन लगाना पड़ा। इस दौरान मार्केट क्रैश हुआ। खैर कुछ अमरीकी कंपनियों की वजह से जल्द ही रिकवरी भी देखने को मिली। ट्रंप के कार्यकाल के दौरान बाजार निवेशकों को 43 फीसदी का रिटर्न मिला है।

Hindi News / Business / Market News / किस अमरीकी पार्टी की सत्ता में मिला है निवेशकों को बाजार से बेहतर रिटर्न, जानिए पूरी सच्चाई

ट्रेंडिंग वीडियो