बाजार

यूएस प्रसीडेंशियल इलेक्शन के नतीजों से पहले शेयर बाजार में तेजी, आईटी और सिनेमा शेयरों में बढ़त

बाजार खुलते ही 40,450 अंकों तक भागा सेंसेक्स, निफ्टी 50 45 अंकों की बढ़त बरकरार
शेयर बाजार पर ग्लोबल मार्केट का दिख रहा है साफ असर, आईटी कंपनियों के शेयरों में बढ़त
महाराष्ट्र सरकार द्वारा सिनेमाघरों को शुक्रवार को खोलने के फैसले से पीवीआर और इनोक्स में तेजी

Nov 04, 2020 / 09:57 am

Saurabh Sharma

US Presidential election result ahead of market, IT, cinema stock rise

नई दिल्ली। अमरीकी बाजारों के जबरदस्त तेजी के साथ बंद होने के कारण और एशियाई बाजारों के मिलेजुले असर की वजह से भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। आईटी कंपनियों के शेयरों में बढ़त और महाराष्ट्र में आने वाले शुक्रवार को सिनेमाघरों के खुलने के फैसने के बाद पीवीआर और इनोक्स के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से सेंसेक्स आज बाजार खुलते ही 40450 अंकों तक दौड़ गया और निफ्टी 50 में 45 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

आपको बता दें कि अमरीकी प्रसीडेंशियल इलेक्शन के नतीजों के रुझान आने के बाद बाजार में फिर से फेरबदल होने की संभावना है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है और सोना और चांदी के दाम में गिरावट है। ऐसे में आने वाले कुछ घंटे काफी अहम होने वाले हैं। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले बाइडेन 30 से ज्यादा सीटो पर आगे चल रहे हैं।

शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 177.03 अंकों की बढ़त के साथ 40438.16 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 45.25 अंकों की बढ़त के साथ 11858.75 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 72.63 और बीएसई मिड-कैप 58.73 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि सीएनएक्स मिडकैप 53.30 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

आईटी सेक्टर में बड़ी तेजी
अमरीकी बाजारों में बड़ी तेजी के कारण बीएसई के आईटी और टेक इंडेक्स में बड़ी बढ़त देखने को मिल रही है। आईटी 779.02 और टेक 298.33 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई हेल्थकेयर 233.33 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 100.66, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 90.44, बीएसई एफएमसीजी 41.73, बीएसई ऑटो 19.81 और तेल और गैस 12.07 अंकों की बढ़त पर हैं। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों में ही 290.30 और 212.80 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई पीएसयू 27.07 और बीएसई मेटल 6.84 अंकों की गिरावट है।

यह भी पढ़ेंः- मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों से लिस्ट से बाहर, जानिए क्या रही वजह

आईटी कंपनियों के शेयरों में बहार
वहीं आज आईटी कंपनियों का दिन देखने को मिल रहा है। इंफोसिस के शेयरों में 4.68 फीसदी की बढ़त है। जबकि सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के शेयर 4.41 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड3.86, विप्रो 3.38 और टेक महिन्द्रा 3.19 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में 2.64, यूपीएल 2.49 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.23, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन 1.42 फीसदी और एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- फटाफट जानिए कितने हो गए हैं आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के दाम

Hindi News / Business / Market News / यूएस प्रसीडेंशियल इलेक्शन के नतीजों से पहले शेयर बाजार में तेजी, आईटी और सिनेमा शेयरों में बढ़त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.