scriptविमान में सफर हो जाएगा मजेदार, अनलिमिटेड इंटरटेंनमेंट, वॉयस कॉलिंग जैसी मिलेंगी सुविधाएं | Travel in aircraft will be fun, unlimited entertainment will available | Patrika News
बाजार

विमान में सफर हो जाएगा मजेदार, अनलिमिटेड इंटरटेंनमेंट, वॉयस कॉलिंग जैसी मिलेंगी सुविधाएं

नोटिफिकेशन के जरिए सरकार ने विमानों में वाईफाई सुविधा को दे दी है मंजूरी
अब यात्री वाईफाई सुविधा से सोशल मीडिया के थ्रू दुनिया के संपर्क में रह सकेंगे
ऑनलाइन बुक्स और बिजनेस पर्पर्स से यात्रा कर रहे लोगों को भी हो सकेगी आसानी

Mar 03, 2020 / 08:48 am

Saurabh Sharma

wifi_service_in_flight.jpg

Travel in aircraft will be fun, unlimited entertainment will available

नई दिल्ली। केंद्र ने हवाई जहाज में यात्रा करने यात्रियों के सफर को और मजेदार बनाने का ऐलान कर दिया है। जी हां, अब हवाई जहाज में भी आपको इंटरनेट सर्विस दी जाएगी। जिसके बाद अब प्लेन में मौजूद लिमिटेड इंटरटेनमेंट से बाहर निकलकर अनलिमिटेड इंटरटेनमेंट की दुनिया में आ जाएंगे। आपको मोबाइल में कुछ भी देखने, सुनने या मनोरंजन करने की सुविधा होगी। वहीं मिनिमम दो घंटे के सफर में आप सोशल मीडिया के वॉयस कॉलिंग से अपने घरवालों या दोस्तों के संपर्क में भी रहेंगे। वहीं सोशल मीडिया फ्रेंडली लोग अपना हर अपडेट शेयर कर सकेंगे। मतलब साफ है कि अब जमीन और आसमान में सफर करने का फर्क खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने दी विमान में इंटरनेट यूज करने की मंजूरी

बिजनेस मीटिंग या इंटरव्यू देने वालों को होगी आसानी
अगर आपको बिजनेस मीटिंग या फिर इंटरव्यू देने के लिए जाना है और आपको अपने डॉक्यूमेंट या फिर प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का समय नहीं मिला है तो आप फ्लाइट में बैठकर भी वाईफाई सुविधा के माध्यम से अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट और डॉक्युमेंट्स तैयार कर सकते हैं। कई बार ऐसे प्रोजेक्ट्स और रिपोर्ट बनाने के लिए इंटरनेट की जरुरत होती है। ऐसे में ऐसे लोगों के लिए फ्लाइट में वाईफाई किसी वरदान से कम नहीं होगा।

यह भी पढ़ेंः- आप भी करना चाहते हैं SBI Cards के IPO से कमाई, जान लें यह जरूरी बातें

अनलिमिटेड इंटरटेनमेंट
कई बार लंबी फ्लाइट काफी बोरिंग हो जाती है, इसका एक कारण यह भी है कि फ्लाइट के दौरान आपके लिए मौजूद इंटरटेनमेंट के साधन सीमित होते हैं या फिर आपके पसंद के नहीं होते हैं। ऐसे में फ्री वाईफाई आपको के बोरिंग सफर को काफी मजेदार बना सकता है। उसके जरिए आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से अपनी पसंद की फिल्म, सॉन्ग या फिर गेम खेल सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी, रिलायंस के शेयरों में 2 फीसदी का उछाल

सोशल मीडिया फ्रेंडली लोगों के लिए राहत
देश या दुनिया में सोशल मीडिया फ्रेंडली लोगों की कोई कमी नहीं है। वो जो कुछ भी करते हैं उसे सोशल मीडिया में अपडेट करते हैं, लेकिन फ्लाइट में उनके लिए काफी मुसिबत हो जाती है। उस दौरान वो कुछ भी अपडेट नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए फ्री वाईफाई सुविधा काफी रोचक और एक्साइटेड हो जाएगी। आसमान में रहकर अपने क्सपीरियंस को फ्लाइट से ही सोशल मीडिया में अपडेट कर सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः- जनवरी में बैंक क्रेडिट ग्रोथ में गिरावट, घटकर हुआ 8.5 फीसदी

ऑनलाइन पढ़ाई
कई बार कांप्टीटिव एग्जाम देने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना पड़ता है। जिसमें कुछ बच्चे फ्लाइट का इस्तेमाल भी करते हैं। ज्यादा बोझ ना हो तो वो अपने साथ ज्यादा बुक्स भी कैरी नहीं करते। फ्री वाई फाई सुविधा के बाद स्टूडेंट्स अपनी फ्लाइट के समय को सही इस्तेमाल कर सकेंगे। वो ऑनलाइन बुक्स के जरिए अपने एग्जाम का रिविजन भी कर सकेंगे। जिससे उन्हें काफी फायदा होगा।

यह भी पढ़ेंः- ऑटो सेक्टर में मंदी का ग्रहण, मारुति से लेकर महिंद्रा तक गाडिय़ों की सेल हुई कम

वीडिया और वॉयस कॉलिंग
कई लोग पहली बार फ्लाइट में सफर के दौरान काफी टेंशन में होते हैं, वहीं घरवालों को भी काफी चिंता होती है, ऐसे में फ्री वॉयस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग की सुविधा इस टेंशन को दूर भगा सकती है। वास्तव में सोशल मीडिया के एप के थ्रू आपको वॉयस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ऐसे में वाईफाई के माध्यम से अपने घरवालों, रिश्तेदार और दोस्तों से आसानी से संपर्क किया जा सकता है।

Hindi News / Business / Market News / विमान में सफर हो जाएगा मजेदार, अनलिमिटेड इंटरटेंनमेंट, वॉयस कॉलिंग जैसी मिलेंगी सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो