बाजार

रतन टाटा की मायूसी से मिला टाटा मोटर्स को सहारा, शेयर मार्केट में आया इतना उछाल

बांबे स्टाॅक एक्सचेंज आैर नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज में टाटा मोटर्स का स्टाॅक काफी अच्छा कर रहा है।

Apr 03, 2018 / 01:09 pm

Saurabh Sharma

Tata Motors shares

नर्इ दिल्ली। टाटा मोटर्स की शुरूआत करने वाले रतन टाटा भले ही लोगों के रुख से थोड़े मायूस नजर आ रहे हों, लेकिन टाटा मोटर्स के निवेशकों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं। बांबे स्टाॅक एक्सचेंज आैर नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज में टाटा मोटर्स का स्टाॅक काफी अच्छा कर रहा है। दोनों ही बाजारों में टाटा मोटर्स के शेयर्स काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हाल ही में रतन टाटा का एक बयान सुर्खियों में है कि देश जब टाटा मोटर्स को एक विफल कंपनी के रूप में देखता है तो उन्हें दुख होता है। इस बयान के बाद टाटा मोटर्स का बाजार में प्रदर्शन निवेशकों को काफी सुकून देने वाला है।

बीएसर्इ में देखी गर्इ मामूली बढ़ोत्तरी
अगर बात बांबे स्टाॅक एक्सचेंज की करें तो टाटा मोटर्स के शेयर्स काफी अच्छा कर रहे हैं। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 0.55 रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ शुरू हुआ। सोमवार को जब मार्केट बंद हुआ था तो टाटा मोटर्स के शेयर्स 338.80 रुपए पर बंद हुए थे। लेकिन सुबह जब मार्केट खुला तो टाटा मोटर्स के शेयर्स 339.35 रुपए के साथ खुला। मौजूदा समय में बीएसर्इ में टाटा मोटर्स 342.40 रुपए के आसपास है। यानि सुबह की आेपनिंग के हिसाब से शेयर एक फीसदी के फायदे के साथ उपर की बढ़ रहे हैं। जानकारों की मानें तो टाटा मोटर्स के शेयर क्लोजिंग के वक्त तक दो फीसदी तक की बढ़ोत्तरी के साथ बंद हो सकते हैं।

एनएसर्इ में भी फायदा
टाटा मोटर्स के निवेशकों के लिए खुशखबरी यहीं खत्म नहीं हो रही है। बल्कि बीएसर्इ के साथ एनएसर्इ में भी कंपनी के शेयर्स फायदा का सौदा साबित हो रहे हैं। मौजूदा समय में नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज में टाटा मोटर्स के शेयर्स करीब दो फीसदी के साथ आगे की आेर बढ़ रहे हैं। इस समय टाटा मोटर्स के शेयर्स एनएसर्इ में 192.50 रुपए है। जो करीब 195 पहुंच सकते हैं। जब एनएसर्इ मार्केट आेपन हुआ था तो शेयर 189.45 रुपए का था। जबकि सोमवार को मार्केट के क्लोजिंग के वक्त 189.45 रुपए था।

Hindi News / Business / Market News / रतन टाटा की मायूसी से मिला टाटा मोटर्स को सहारा, शेयर मार्केट में आया इतना उछाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.