scriptआईआरएफ को दिया सुझाव, निजी सीएनजी वाहनों को भी ऑड-ईवन में छूट मिले | Suggestion from IRF, private CNG vehicle also get discount on odd even | Patrika News
बाजार

आईआरएफ को दिया सुझाव, निजी सीएनजी वाहनों को भी ऑड-ईवन में छूट मिले

पेट्रोल और डीजल की तुलना में सस्ता है सीएनजी
सीएनजी यात्री वाहनों को छूट की श्रेणी में शामिल करने की मांग

Nov 05, 2019 / 07:16 pm

Saurabh Sharma

cng vehicles

नई दिल्ली। विश्वभर में बेहतर और सुरक्षित सड़कों के लिए काम करने वाली इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) ने दिल्ली सरकार से फिर अपील की है कि ई व्हीकल की तरह ही ऑड-ईवन योजना के दौरान निजी सीएनजी यात्री वाहनों को छूट की श्रेणी में शामिल किया जाए।

यह भी पढ़ेंः- होंडा मिलान ‘मेक इन इंडिया’ के तहत लगाएगी भारत में अपनी फैक्ट्री

फेडरेशन के अध्यक्ष एमेरिट्स केके कपिल ने मंगलवार को कहा कि आईआरएफ ऑड-ईवन योजना के दौरान ई व्हीकल को छूट दिए जाने का स्वागत करती है किंतु फेडरेशन का मानना है कि इस श्रेणी में निजी सीएनजी यात्री वाहनों को भी छूट दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई ने बढ़ाई पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं की निकासी सीमा

सीएनजी काफी स्वच्छ ईंधन है और यह दुपहिया की तुलना में काफी कम उत्सर्जन उत्पन्न करती हैं।कपिल ने कहा कि योजना में निजी सीएनजी वाहनों को शामिल नहीं किए जाने से राजधानी में स्वच्छ ईंधन का इस्तेमाल करने वाले सीएनजी वाहनों के मालिक निरुत्साहित हैं, इससे भविष्य के क्रेताओं के लिए भी गलत संदेश जायेगा।

यह भी पढ़ेंः- 2020 में भारतीय कामगारों के वेतन में 10 फीसदी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद

पेट्रोल और डीजल की तुलना में सस्ता होने के साथ ही सीएनजी भविष्य का ईंधन, स्वच्छ और सस्ता है। उन्होंने कहा कि सीएनजी को विश्वभर में बेहतर वैकल्पिक ईंधन के रुप में इस्तेमाल किया है।

Hindi News / Business / Market News / आईआरएफ को दिया सुझाव, निजी सीएनजी वाहनों को भी ऑड-ईवन में छूट मिले

ट्रेंडिंग वीडियो