यह भी पढ़ेंः- होंडा मिलान ‘मेक इन इंडिया’ के तहत लगाएगी भारत में अपनी फैक्ट्री
फेडरेशन के अध्यक्ष एमेरिट्स केके कपिल ने मंगलवार को कहा कि आईआरएफ ऑड-ईवन योजना के दौरान ई व्हीकल को छूट दिए जाने का स्वागत करती है किंतु फेडरेशन का मानना है कि इस श्रेणी में निजी सीएनजी यात्री वाहनों को भी छूट दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः- आरबीआई ने बढ़ाई पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं की निकासी सीमा
सीएनजी काफी स्वच्छ ईंधन है और यह दुपहिया की तुलना में काफी कम उत्सर्जन उत्पन्न करती हैं।कपिल ने कहा कि योजना में निजी सीएनजी वाहनों को शामिल नहीं किए जाने से राजधानी में स्वच्छ ईंधन का इस्तेमाल करने वाले सीएनजी वाहनों के मालिक निरुत्साहित हैं, इससे भविष्य के क्रेताओं के लिए भी गलत संदेश जायेगा।
यह भी पढ़ेंः- 2020 में भारतीय कामगारों के वेतन में 10 फीसदी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद
पेट्रोल और डीजल की तुलना में सस्ता होने के साथ ही सीएनजी भविष्य का ईंधन, स्वच्छ और सस्ता है। उन्होंने कहा कि सीएनजी को विश्वभर में बेहतर वैकल्पिक ईंधन के रुप में इस्तेमाल किया है।