11वें दिन आपके शहर में Petrol Diesel Price में कितना हुआ इजाफा
शेयर बाजार में गिरावट
चीन के साथ टेंशन का असर शेयर बाजार पर भी साफ देखने को मिल रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख्ख सूचकांक सेंसेक्स 176.52 अंकों की गिरावट के साथ 33426.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 52.50 अंकों की गिरावट के साथ 9861.50 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 3.43, बीएसई मिड-कैप 24.83 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 48.20 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
All Time Hike पर RIL Share, लगातार तीसरे दिन कायम रहा 10 लाख करोड़ रुपए Market Cap
लाल निशान पर सेक्टोरल इंडेक्स
आज शेयर बाजार का सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। सिर्फ फार्मा 63 अंक और ऑयल सेक्टर 4 अंकों पर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं बात बैंकिंग सेक्टर की करें तो बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 110.60, कैपिटल गुड्स 95.09, बीएसई ऑटो 57.95, बीएसई एफएमसीजी 42.45, बीएसई मेटल 45.54, बीएसई पीएसयू 20.77, बीएसई टेक 9.83, और बीएसई आईटी 3.84 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यूपीएल के शेयर 1.32 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.37 फीसदी, भारती एयरटेल 0.33 फीसदी, आयशर मोटर्स 0.25 फीसदी और सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के शेयरों में 0.12 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इंडसइंड बैंक 2.35 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.85 फीसदी, बजाज फाइनसर्व 1.58 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.42 फीसदी और आईटीसी के शेयरों में 1.32 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।