scriptवैश्विक कारणों की वजह से शेयर बाजार हरे निशान पर, सेंसेक्स 79 अंकों पर मजबूत | Stock market on green mark due global reason, Sensex strong at 79 pts | Patrika News
बाजार

वैश्विक कारणों की वजह से शेयर बाजार हरे निशान पर, सेंसेक्स 79 अंकों पर मजबूत

आज से शुरू होने जा रही है फेड रिजर्व की बैठक, ब्याज दर घटने की उम्मीद कम
निफ्टी 50 17.70 अंकों की बढ़त के साथ 11644.85 अंकों पर कर रहा कारोबार

Oct 29, 2019 / 09:50 am

Saurabh Sharma

share market

शतकीय गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11900 से नीचे गिरा, जेट एयरवेट के शेयर हुए धड़ाम

नई दिल्ली। एक दिन के अवकाश के बाद खुले शेयर बाजार को आज एशियाई और अमरीकी बाजारों की मजबूती का फायदा होता दिख रहा है। आज फेड रिजर्व की मीटिंग शुरू होने जा रही है। जिसमें ब्याज दरों में कटौती के फैसले का पर विचार होगा। आंकड़ों की मानें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 79 अंकों की बढ़त के साथ 39329.20 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 17.70 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11644.85 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। छोटी औी मझौली कंपनियां दबाव में दिखाई दे रही हैं। बीएसई मिडकैप 27.23 और बीएसई स्मॉल कैप 11.95 अंकों की बढ़त के साथ है।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती, डीजल हुआ 10 पैसे सस्ता

हरे निशान पर सेक्टोरल इंडेक्स
आज शेयर बाजार का सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर दिख रहा हो, लेकिन कोई भी सेक्टर तिहाई अंकों के आंकड़े को छूता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। जरा सा झटका कई सेक्टर्स को लाल निशान की ओर धकेल सकता है। मौजूदा समय की बात करें तो ऑटो सेक्टर 71.85, बैंक एक्सचेंज 50.78, बैंक निफ्टी 11.30, कैपिटल गुड्स29.76, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 21.45, एफएमसीजी 19.84, हेल्थकेयर 10.71, आईटी 56.31, मेटल 41.50, तेल और गैस 79.21, पीएसयू 23.70 और टेक 2.92 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- मात्र आधे घंटे में बिक गया 100 किलो सोना, चांदी की हुर्इ 600 किलो बिक्री

टाटा मोटर्स के शेयरों में 14 फीसदी की बढ़त
टाटा मोटर्स के शेयरों में 14 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं टाटा स्टील भी 3.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। वेदातां और महिंद्रा एंड महिंद्रा 3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 2.19 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। इंफ्राटेल के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आज कंपनी के शेसरों में करीब 6 फीसदी की गिरावट है। वहीं भारती एयरटेल के शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। नेस्ले इंडिया के शेयरों में 1.58 फीसदी और यस बैंक के शेयरों में 1.46 फीसदी की बिकवाली देखने को मिल रही है। कोटक बैंक के शेयरों में 1.24 फीसदी की गिरावट है।

Hindi News / Business / Market News / वैश्विक कारणों की वजह से शेयर बाजार हरे निशान पर, सेंसेक्स 79 अंकों पर मजबूत

ट्रेंडिंग वीडियो