खबर आपके काम की – आपका 12 डिजिट वाला नंबर आधार हो जरूरी नहीं, UIDAI ने अलर्ट जारी कर बताया वेरीफाई करने का तरीका
सूत्रों के मुताबिक इस FSDC बैठक में शेयर बाजार से जुड़े तीन मुद्दों पर चर्चा हुई थी जिनमें बाजार में उतार-चढ़ाव, घरेलू निवेश को बढ़ाना आदि मुद्दों को शामिल किया गया था। बैड बैंक ( BAD BANK ) पर भी चर्चा होनी थी लेकिन इस पर किसी भी प्रकार का जिक्र नहीं हुआ । आपको बता दें कि फिलहाल देश में 25 फीसदी मैनुफैक्चरिंग ( manufacturing industry ) एक्टिविटी शुरू हो चुकी हैं और जानकारों की मानें तो शेयर मार्केट ( Share Market ) में भी रिकवरी शुरू हो चुकी है लेकिन गिरावट का दौर खत्म हुआ अभी ये कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि अगर बात करें कोरोनावायरस ( Coronavirus ) की तो 2 महीने से लागू लॉकडाउन ( corona lockdown ) के बावजूद पूरे देश में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
ये भी पढ़ें- ‘One Nation One Voice’ के जरिए Asian Paints ने किया PM Cares Fund का समर्थन, 200 सिंगर्स ने गाया गाना
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा- फिस्कल डेफिसिट ( Fiscal Deficit ) मोनेटाइजेशन पर अभी फैसला नहीं हुआ है। वहीं, बेरोजगारी ( unemployment ) के मुद्दे पर श्रम मंत्रालय ( Ministry of Labour ) आंकड़े जुटा रहा है, जल्द ही इस पर प्रस्ताव तैयार होगा।