शेयर बाजार में कमजोरी
जब से शेयर बाजार ने 50 हजार अंकों का स्तर पार किया है तब से लेकर अब तकबाजार करीब 700 अंकों तक लुढ़क चुका है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख् सूचकांक सेंसेक्स 127.14 अंकों की गिरावट के साथ 49,497.62 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 25.15 अंकों की गिरावट के साथथ 14565.20 अंकों पर अपने आपको बनाए हुए है। बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिड-कैप दोनों हरे निशान पर होने के बाद भी सपाट स्तर पर हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 5.90 अंकों की मामूली तेजी के साथ है।
सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
पहले बात सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर सभी गिरावट पर हैं। बीएसई ऑटो 383 और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 70.05 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बैंक एक्सचेंज 304.34 और बैंक निफ्टी 274.70 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई हेल्थकेयर 167.21, बीएसई आईटी 81.32, बीएसई मेटल 42.34, तेल और गैस 45.78, बीएसई पीएसयू 21.48, बीएसई टेक 33.3, कैपिटल गुड्स 6.78 और बीएसई एफएमसीजी 0.55 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो टाटा मोटर्स के शेयरों में 5.23 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं बजाज ऑटो 4.19 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। हीरो मोटोकॉर्प 2.85 फीसदी, आयशर मोटर्स 2.33 फीसदी और एशियन पेंट्स में 1.41 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन के शेयरों में 1 फीसदी से कम की गिरावट देखने को मिल रही है।