scriptSilver Price Today: ऑलटाइम हाई से 15 हजार रुपए सस्ती हुई चांदी, जानिए कितने हुए दाम | Silver Price Today: became cheaper by Rs 15000 from the all time high | Patrika News
बाजार

Silver Price Today: ऑलटाइम हाई से 15 हजार रुपए सस्ती हुई चांदी, जानिए कितने हुए दाम

Silver Price Today: आज शुक्रवार को चांदी सपाट स्तर पर कारोबार कर रही है। वायदा बाजार में चांदी अपने ऑलटाइम हाई से 15,000 रुपए प्रति किलो ग्राम सस्ती हो चुकी है।

Mar 26, 2021 / 09:10 am

Saurabh Sharma

Silver Price Today: became cheaper by Rs 15000 from the alltime high

Silver Price Today: became cheaper by Rs 15000 from the alltime high

Silver Price Today। अगस्त के महीने में चांदी के दाम ( Silver Price Today ) 80 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के काफी करीब पहुंच गए थे। उसके बाद चांदी के दाम में गिरावट ही देखने को मिली है। आज शुक्रवार को भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्स पर नजर दौड़ाएं तो चांदी की कीमत 15000 रुपए प्रति किलोग्राम तक कम हो चुकी है। आज चांदी 51 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 65000 रुपए प्रति किलोग्राम के नीचे की कारोबार कर रही है। जानकारों की मानें तो चांदी की कीमत में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश और विदेश में चांदी कितने रुपए पर आ गए हैं।

चांदी की कीमत में गिरावट
चांदी की कीमत ( Silver Price Today ) शुक्रवार को सुबह 9 बजे वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में 51 रुपए प्रत किलोग्राम की मामूली तेजी के साथ 64,990 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि गुरुवार रात को चांदी की कीमत 64,869 रुपए प्रति किलोग्राम पर क्लोज हुई थी। वहीं 63411 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ दिन के निम्न स्तर पर आ गई थी। जानकारों की मानें तो सोने के दाम में आने वाले कुछ दिन इसी तरह के रहने वाले हैं।

बीते दस दिनों में सोने के दाम

तारीखचांदी के दाम ( रुपए प्रति किलोग्राम )
25 मार्च64,869
24 मार्च65,245
23 मार्च64,972
22 मार्च66,331
19 मार्च67,527
18 मार्च67,747
17 मार्च67,227
16 मार्च66,919
15 मार्च67,669
12 मार्च66,844

15 हजार तक सस्ती हुई चांदी
वहीं बात बीते चार दिनों की करें तो चांदी की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल चुकी है। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन चांदी 67,527 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जबकि गुरुवार को चांदी 64,869 रुपए प्रति किलो ग्राम पर क्लोज हुई। अगर कीमत में अंतर देखें तो चांदी 2700 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ता हो चुका है। जबकि अगस्त 2020 में चांदी 79890 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ अपने ऑलटाइम पर पहुंच गई थी। वहां से चांदी 15000 रुपए तक सस्ती हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- Gold Price Today: यही सोना खरीदने का सही समय, चार दिन में सोने के दाम में भारी गिरावट

विदेशी बाजार में चांदी में फ्लैट
वहीं विदेशी बाजारों की बात करें तो चांदी सपाट स्तर पर कारोबार करता हुई दिखाई दे रहा है। आंकड़ों के न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में चांदी की कीमत मात्र 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 25.13 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि सिल्वर स्पॉट के दाम 25.04 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।

क्या कहते हैं जानकार?
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि चांदी की की कीमत में का मुख्य कारण डॉलर में गिरावट है। वहीं दूसरी ओर यूरोप में कोविड केस आने के कारण इकोनॉमिक रिकवरी की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। जिसकी वजह से निवेशक एक बार फिर से चांदी की ओर मूव कर सकते हैं। जिसकी वजह से चांदी की कीमत में तेजी आ सकती है। उन्होंने इस ओर भी इशारा किया कि भारत में अप्रैल के महीने से शादियों का सीजन शुरू होने जा रहा है। जिसकी वजह से मांग बढ़ी हुई है। इसकी वजह से भी चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है।

Hindi News / Business / Market News / Silver Price Today: ऑलटाइम हाई से 15 हजार रुपए सस्ती हुई चांदी, जानिए कितने हुए दाम

ट्रेंडिंग वीडियो