scriptशेयर बाजार साप्ताहिक समीक्षा : बिकवाली के दबाव में गिरे प्रमुख शेयर सूचकांक, निफ्टी 12000 के नीचे | Share Market Weekly Review: Stock index selling pressure, Nifty 12000 | Patrika News
बाजार

शेयर बाजार साप्ताहिक समीक्षा : बिकवाली के दबाव में गिरे प्रमुख शेयर सूचकांक, निफ्टी 12000 के नीचे

आखिरी कारोबारी दिन निफ्टी 50 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद
सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 348.66 अंकों की गिरावट के हुआ था बंद

Dec 07, 2019 / 01:17 pm

Saurabh Sharma

Share Market Weekly Review: Stock index selling pressure, Nifty 12000

Share Market Weekly Review: Stock index selling pressure, Nifty 12000

नई दिल्ली। कमजोर आर्थिक आंकड़ों और विदेशी बाजार से मिलने वाले संकेतों से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार ( share market ) में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और भारतीय रिजर्व बैंक ( reserve bank of india ) के नीतिगत दरों में बदलाव नहीं करने के फैसले ने बाजार को चैंकाया जिसके बाद बिकवाली के दबाव में प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE ) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) पिछले सप्ताह के मुकाबले 348.66 अंकों यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 40,445.15 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : एक हफ्ते के बाद डीजल के दाम में इजाफा, पेट्रोल के दाम स्थिर

करीब 3 फीसदी तक लुढ़का बाजार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह से 134.55 अंकों यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 11,921.50 पर बंद हुआ। बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सप्ताह से 417.49 अंकों यानी 2.77 फीसदी लुढ़ककर 14,667.37 पर बंद हुआ जबकि बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक 221.22 अंकों यानी 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 13,339.35 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई ने भी मानी बात, भविष्य में महंगाई दर बढ़ोतरी की मिलेगी सौगात

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स और निफ्टी
सप्ताह के आरंभ में सोमवार को कमजोर आर्थिक आंकड़ों और ऑटो कंपनियों की बिक्री के आंकड़े खराब रहने के कारण शेयर बाजार में नरमी का रुझान रहा हालांकि सेंसेक्स मामूली 8.36 अंक ऊपर चढ़कर 40,802.17 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 7.85 अंक फिसलकर 12,048.20 पर रूका।

अगले दिन भी बाजार में कमजोरी बनी रही क्योंकि अमेरिका के ब्राजील और अर्जेंटीना पर शुल्क लगाने के फैसले बाजार में घबराहट का माहौल रहा जिससे सेंसेक्स मंगलवार को 126.72 अंक फिसलकर 40,675.45 पर बंद हुआ और निफ्टी 54 अंक टूटकर 11,994.20 पर ठहरा।

सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र में बुधवार को तेजी लौटी और सेंसेक्स 174.84 अंक चढ़कर 40,850.29 पर जबकि निफ्टी 49 अंकों की बढ़त के साथ 12,043.20 पर बंद हुआ।

अगले दिन गुरुवार को आरबीआई द्वारा प्रमुख ब्याज दर को अपरिवर्तित रखने के फैसले लिए जाने के बाद बाजार में फिर गिरावट आ गई और सेंसेक्स 70.70 अंक फिसलकर 40,779.59 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 24.80 अंक फिसलकर कर 12,018.40 पर रुका।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को भी मंद कारोबारी रुझान के कारण बिकवाली का दबाव बढऩे के कारण सेंसेक्स 334.44 अंक यानी 0.82 फीसदी लुढ़ककर 40,445.15 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 96.90 अंकों यानी 0.81 फीसदी लुढ़ककर 11,921.50 पर बंद हुआ।

Hindi News / Business / Market News / शेयर बाजार साप्ताहिक समीक्षा : बिकवाली के दबाव में गिरे प्रमुख शेयर सूचकांक, निफ्टी 12000 के नीचे

ट्रेंडिंग वीडियो