31 मार्च से पहले निपटा लें ये काम, आपकी इंकम पर भी पड़ेगा असर
वहीं अगर कमोडिटी की बात करें तो आज सोने में रिकवरी देखने को मिल रही है, लेकिन चांदी में जोरदार बिकवाली हावी है। कोरोना वायरस के चलते मार्केट में क्रूड ऑयल औऱ गैस पर दबाव का दौर जारी है।
कुछ प्रोमोटर्स ने बाजार में चल रही इस गिरावट का फायदा उठाया है।और सस्ते दामों में बाजार से शेयर उठाए गए हैं। TATA SONS ने हाल ही में की ग्रुप शेयरों में खरीदारी की है। SUN PHARMA, BAJAJ AUTO, PVR और MRF में भी प्रोमोटर्स ने हिस्सेदारी बढ़ाई है। इसके अलावा आज PVR शेयर्स में 15 फीसदी का उछाल देखने को मिला है ।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि शुक्रवार को जबरदस्त गिरावट के बाद शेयर मार्केट में निफ्टी में लोअर सर्किट लगा देना पड़ा था और 45 मिनट के ब्रेक के बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिली थी औऱ जैसे-तैसे मार्केट पॉजिटिव नोट पर बंद हुआ था लेकिन कोरोना के बढ़ते कहर के चलते आज फिर बाजार में बिकवाली का दौर दिखा।