यह भी पढ़ेंः- लॉटरी पर एक जैसा 28 फीसदी होगा जीएसटी, एक मार्च 2020 से लागू होगा फैसला
मामूली बढ़त के साथ सेक्टोरल इंडेक्स
वहीं दूसरी ओर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ऑटो सेक्टर 11.17, बैंक एक्सचेंज 12.61, बैंक निफ्टी 37.40, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 36.44, एफएमसीजी 22.64, हेल्थकेयर 16.84, मेटल 0.05, तेल और गैस 38.89 और पीएसयू 14.12 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर आईटी 4.88, टेक 3.05 और कैपिटल गुड्स 17.03 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- एनसीएलएटी आदेश: साइरस ने कहा व्यक्तिगत जीत नहीं, टाटा संस करेंगे आगे अपील
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो एचसीएल टेक के शेयरों में 1.19 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.05 फीसदी, टाटा मोटर्स के शेयरों में 1 फीसदी, एमएंडएम के शेयरों में 0.98 फीसदी और टीसीएस के शेयरों में 0.90 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में यस बैंक 1.82 फीसदी, इंडसइंड 1.05 फीसदी, गेल 1.02 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.93 फीसदी और हिंडाल्कों के शेयर 0.87 फीसदी शामिल हैं।