शेयर बाजार में कोरोना का दबाव
भारतीय शेयर बाजार में कोरोना का दबाव देखने को मिल रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 147.45 अंकों की गिरावट के साथ 41418.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 45.90 अंकों की गिरावट के साथ 12155.30 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई स्मॉल कैप 4.33 अंक और बीएसई मिड-कैप 58.86 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 90.80 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सेक्टोरल इंडेक्स पद दबाव
अगर बात सेक्टोरल इंडेक्स की करें तो बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 118.85 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक एक्सचेंज 264.53 और बैंक निफ्टी 196.90 अंकों की अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स 69.03, बीएसई एफएमसीजी 7.45, बीएसई मेटल 121.03 और तेल और गैस 58.23 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 318.20 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई हेल्थकेयर 15.87, बीएसई आईटी 38.32, बीएसई पीएसयू 11.88 और बीएसई टेक 12.27 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में करीब 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.92 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 2.71 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.34 फीसदी और डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 1.01 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं कोल इंडिया 1.83, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.67 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.67 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 1.56 फीसदी और अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 1.54 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।