scriptSitharaman की घोषणाओं से पहले Share Market बढ़त के साथ बंद, Sensex 32000 के पार | Share market closes with gains before Sitharaman's announcements | Patrika News
बाजार

Sitharaman की घोषणाओं से पहले Share Market बढ़त के साथ बंद, Sensex 32000 के पार

Sensex अंकों की बढ़त के साथ 32008.61 अंकों पर हुआ बंद
Nifty 50 में देखने को मिली 187 अंकों की तेजी, 9383 अंकों पर बंद
Pharma-FMCG Sector गिरावट के साथ हुए बंद, बैंकिंग सेक्टर मजबूत

May 13, 2020 / 04:23 pm

Saurabh Sharma

Share market

Share market closes with gains before Sitharaman’s announcements

नई दिल्ली। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) की घोषणाओं से पहले शेयर बाजार ( Share Market ) मजबूती के साथ बंद हुआ। वैसे फार्मा और एमएमसीजी सेक्टर ( Pharma And FMCG Sector ) में गिरावट आने के कारण सेंसेक्स ( Sensex ) उपरी स्तर से करीब 800 अंकों तक टूटकर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 187 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। वहीं नेस्ले इंडिया और सनफार्मा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। दूसरी ओर एक्सिस बैंक के शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। छोटी और मझौली कंपनियों का भी अच्छा सपोर्ट देखने को मिला है। वहीं विदेशी निवेशकों की ओर से भी अच्छीखासी बढ़त देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- Corona Special Package के बाद Share Market में शानदार तेजी, निवेशकों को 3.16 लाख करोड़ का फायदा

सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त
आज शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 637.49 अंकों की बढ़त के साथ 32008.61 अंकों पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 187 अंकों की बढ़त के साथ 9383.55 अंकों पर बंद हुआ है। छोटी और मझौली कंपनियों की ओर से अच्छा सपोर्ट मिला है। बीएसई स्मॉल कैप 208.28 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं बीएसई मिड-कैप 170.32 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। विदेशी कंपनियों के इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 306.50 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- Lockdown 4 शुरू होने से पहले जानिए कितने हुए Petrol Diesel Price

फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर में गिरावट
आज सेक्टोरल इंडेक्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली है, लेकिन बीएसई हेल्थकेयर 123.58 अंक और बीएसई एफएमसीजी 60.98 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बैंकिंग सेक्टर में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 862.87 और बैंक निफ्टी 794.00 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बीएसई ऑटो 251.24, कैपिटल गुड्स 581.69, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 221.95, बीएसई आईटी 83.64, बीएसई मेटल 165.73, तेल और गैस 130.33, बीएसई पीएसयू 154.18 और टेक सेक्टर 29.36 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Gold Price Forecast: India मे सोने के दामों मे गिरावट जारी, आज भी सस्ता हो सकता है Gold!

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एक्सिस बैंक 7.02 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 6.51 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 6.12 फीसदी, एलएंडटी 5.90 फीसदी और अल्ट्रा टेक सीमेंट 5.89 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो नेस्ले इंडिया 5.44 फीसदी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 2.49 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.89 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.79 फीसदी और भारती एयरटेल 0.70 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Hindi News / Business / Market News / Sitharaman की घोषणाओं से पहले Share Market बढ़त के साथ बंद, Sensex 32000 के पार

ट्रेंडिंग वीडियो