यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : दो दिन की बढ़ोतरी के बाद दो महीने के उच्चतम स्तर पर डीजल, पेट्रोल के दाम स्थिर
बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। ऑटो सेक्टर 85.35 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक एक्सचेंज 140.72 और बैंक निफ्टी 104.50 अंकों की बढ़त पर है। कैपिटल गुड्स 75.45, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 160.77 अंकों की बढ़त पर है। फार्मा 21.07, आईटी 18.99, गैस एवं तेल 48.23, पीएसयू 41.94 और टेक सेक्टर 10.42 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- GST Council ने टैक्सपेयर्स को दी बड़ी राहत, डेडलाइन के साथ लेट फीस भी माफ
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 2.56 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं हीरो मोटर्स के शेयर्स 1.66 फीसदी, एसबीआई 1.65 फीसदी, टाइटन 1.16 फीसदी और जी लिमिटेड 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में 2.20 फीसदी की बिकवाली देखने को मिल रही है। ब्रिटानिश 1.08 फीसदी, भारती एयरटेल 0.71 फीसदी, टीसीएस 0.63 फीसदी और कोटक बैंक 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।