यह भी पढ़ेंः- सब्जियों की महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, एक महीने में कीमतों में हुआ दोगुना इजाफा
जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 548.46 अंकों की तेजी के साथ 37020.14 अंकों पर बंद हुआ है। सेंसेक्स का यह स्तर 6 मार्च के बाद देखने को मिला है। 6 मार्च को सेंसेक्स 37,576.62 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 161.75 अंकों की तेजी के साथ 10901.70 अंकों पर पहुंच गया है। निफ्टी का यह स्तर 130 दिनों के बाद देखने को मिला है। 6 मार्च को निफ्टी 10,989.45 अंकों पर बंद हुआ था। वहीं छोटी और मझौली कंपनियों की ओर से भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला हैै। बीएसई स्मॉल कैप 140.27 और बीएसई मिड-कैप 206.77 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। वहीं सीएनएक्स मिडकैप 229 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः- Banks Consortium से Settlement को तैयार Vijay Mallya, 13960 करोड़ रुपए चुकाने की कही बात!
ऑयल सेक्टर में देखने को मिली तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज ऑयल सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। तेल और गैस सेक्टर आज 639 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 575.96 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों क्रमश: 408.79 और 458.35 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं ऑटो सेक्टर में भी 283.88 बढ़त देखी गई। कैपिटल गुड्स 117.19, बीएसई हेल्थकेयर 181.72, बीएसई मेटल 109.36, बीएसई पीएसयू 161.18 और बीएसई एफएमसीजी 89.59 अंकों की तेजी देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर आज आईटी सेक्टर में मुनाफावसूली देखने को मिली। बीते दो दिनों से टॉप गेनर होने बाद आज आईटी सेक्टर 148.27 अंकों की गिरावट के साथ टॉप लूजर बना। वहीं टेक सेक्टर35.63 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।
यह भी पढ़ेंः- Corona Period में Govt देगी 20 लाख को नौकरी, जानिए कितनी होगी Salary
बीपीसीएल का धमाल
आज बीपीसीएल और रिलायंस के शेयरों ने जकमर धमाल मचाया। पहले बात बीपीसीएल के शेयरों की करें तो 15 सालों की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन का शेयर आज 12.43 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं ओएनजीसी 5.84 फीसदी और गेल इंडिया के शेयरों में 4.08 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 4.32 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
यह भी पढ़ेंः- हर महीने 55 रुपए जमा करने पर मिलेगी 3000 रुपए की पेंशन, जानिए आप कैसे उठा सकते हैं फायदा
रिलायंस के शेयर में जबरदस्त तेजी
दो दिनों की सुस्ती के बाद आज रिलायंस के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। आज रिलायंस का शेयर करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 1,916 रुपए पर बंद हुआ। जबकि एजीएम के बाद रिलायंस के शेयर में दो दिन पहले 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। गुरुवार को भी कंपनी का शेयर सुस्ती के साथ बंद हुआ था। आज कंपनी का शेयर 1843.10 रुपए पर खुला था। 1919.90 रुपए की हाई तक पहुंचा था। इस तेजी की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है।
यह भी पढ़ेंः- Diesel की कीमत में फिर आया उबाल, कितने हो गए हैं Petrol के दाम, जानिए यहां
निवेशकों को दो दिनों में 3 लाख करोड़ रुपए का फायदा
बुधवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। जिसकी वजह से निवेशकों को खास फायदा नहीं हुआ था। जबकि निवेशकों को रिलायंस एजीएम से काफी उम्मीदें थी। गुरुवार को इंफोसिस के शेयरों में तेजी के साथ मार्केट में तेजी आई और अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। जिसकी वजह से निवेशकों को करीब 80 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। जबकि आज शेयर में तेजी आने की वजह से बीएसई का मार्केट कैप 1,42,07,601.18 करोड़ रुपए पहुंच गया। अगर बुधवार के मार्केट कैप 1,45,09,285.54 करोड़ रुपए से तुलना करें तो निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।