यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दाम में स्थिरता, डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
वैश्विक बाजारों की कमजोरी से शेयर बाजार में मायूसी
आज एशियाई और अमरीकी बाजारों में कमजोरी की वजह से शेयर बाजार में मायूसी देखने को मिल रही है। सोमवार का दबाव आज मंगलवार को साफ देखने को मिल रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 51.51 अंकों की गिरावट के साथ 40750.66 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं निफ्टी 50 21.90 अंकों की गिरावट के साथ 12026.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई मिडकैप 55.30 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉलकैप 18.38 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- Dzire और Honda Amaze को टक्कर देगी Hyundai Aura, 19 दिसंबर को दिखेगी पहली झलक
सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान
भले सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहा है, लेकिन दबाव की स्थिति में कभी लाल निशान पर आ सकता है। आंकड़ों की बात करें तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा 179.08 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। आईटी सेक्टर में 40 अंकों की बढ़त है। टेक 25.94 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक एक्सचेंज जहां 8.29 अंकों की गिरावट के साथ है वहीं बैंक निफ्टी 48.60 अंकों की बढ़त के साथ कायम है। एफएमसीजी 38.12, ऑटो 32.44, हेल्थकेयर 13.47, तेल और गैस 41.88, पीएसयू 19.76, कैपिटल गुड्स 19.98 और मेटल 0.83 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- इंतजार खत्म ! कल दिखेगी Tata Altroz की पहली झलक, हो सकता है कीमत का खुलासा
बढ़त और गिरावट वाले शेयर
आज ऑटो कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा बजाज ऑटो में 1.10 फीसदी की बढ़त है। वहीं हीरोमोटर्स के शेयारों में 0.83 और टाटा मोटर्स शेयरों में 0.62 फीसदी की बढ़त हैै। यस बैंक का शेयर 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं टेक महिंद्रा का शेयर 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में सबसे ज्यादा भारती इंफ्राटेल के शेयरों में देखने को मिल रही है। टाटा स्टील 1.68 फीसदी, वेदांता 1.59 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.51 फीसदी और हिंडाल्को 1.34 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है।