यह भी पढ़ेंः- इस साल मुंह का स्वाद बिगाड़ सकती है चीनी, 70 लाख टन कम हो सकता है उत्पादन
लाल निशान पर बंद हुआ सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी को छोड़ दें तो सभी लाल निशान पर बंद हुए हैं। एफएमसीजी सेक्टर में 37.57 अंकों की बढ़त देखने को मिले हैं। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 339.44 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं बैंक एक्सचेंज 140.73 और बैंक निफ्टी 113.30 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स, फॉर्मा और तेल और गैस सेक्टर में क्रमश: 180.85, 133.18 और 114.37 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। ऑटो 64.48, आईटी 92.18, मेटल 86.06, पीएसयू 35.85और टेक 26.48 अंकों की गिरावट बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः- भारत के पेट्रोल और डीजल को गर्म ना कर दे अमरीकी-चीन ट्रेड वॉर की नरमी
बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बात गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 3.36 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, आयशर मोटर, और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयरों में दो फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 3.40 फीसदी, यस बैंक 3.25 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.79 फीसदी, यूपीएल 1.92 फीसदी और बजाज फाइनसर्व 1.60 फीसदी शामिल हैं।