scriptहफ्तेभर के बाद शेयर बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद | Sensex and Nifty closed at red mark after a week in the stock market | Patrika News
बाजार

हफ्तेभर के बाद शेयर बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद

सेंसेक्स में 54 अंकों की गिरावट के साथ 40248.23 अंकों पर हुआ बंद
निफ्टी में देखने को मिली 24 अंकों की गिरावट, 11917.20 अंकों पर हुआ बंद

Nov 05, 2019 / 04:12 pm

Saurabh Sharma

Share market closed

Stock Market Closed on Red Mark Due to Decline in Banking Sector

नई दिल्ली। करीब एक हफ्ते के बाद आज शेयर बाजार में सुस्ती का दौर देखने को मिला। जिसकी वजह से बाजार के दोनों बड़े सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। आंकड़ों की मानें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 53.73 अंकों की गिरावट के साथ 40248.23 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 24.10 अंकों की गिरावट के साथ 11917.20 अंकों पर बंद हुआ। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंकिंग और कैपिटल गुड्स सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं दूसरी ओर जी और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट आई है। मझौली और छोटी कंपनियों में ज्यादा दगाव देखने को मिला। बीएसई मिडकैप 168.40 और बीएसई स्मॉलकैप 108.62 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- इस साल मुंह का स्वाद बिगाड़ सकती है चीनी, 70 लाख टन कम हो सकता है उत्पादन

लाल निशान पर बंद हुआ सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी को छोड़ दें तो सभी लाल निशान पर बंद हुए हैं। एफएमसीजी सेक्टर में 37.57 अंकों की बढ़त देखने को मिले हैं। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 339.44 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं बैंक एक्सचेंज 140.73 और बैंक निफ्टी 113.30 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स, फॉर्मा और तेल और गैस सेक्टर में क्रमश: 180.85, 133.18 और 114.37 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। ऑटो 64.48, आईटी 92.18, मेटल 86.06, पीएसयू 35.85और टेक 26.48 अंकों की गिरावट बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- भारत के पेट्रोल और डीजल को गर्म ना कर दे अमरीकी-चीन ट्रेड वॉर की नरमी

बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बात गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 3.36 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, आयशर मोटर, और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयरों में दो फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 3.40 फीसदी, यस बैंक 3.25 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.79 फीसदी, यूपीएल 1.92 फीसदी और बजाज फाइनसर्व 1.60 फीसदी शामिल हैं।

Hindi News / Business / Market News / हफ्तेभर के बाद शेयर बाजार में सुस्ती, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद

ट्रेंडिंग वीडियो