scriptयही है सोना खरीदने का सही समय, 9000 हजार रुपए तक हो गया है सस्ता | Right time to buy gold, it has become cheaper by Rs. 9000 | Patrika News
बाजार

यही है सोना खरीदने का सही समय, 9000 हजार रुपए तक हो गया है सस्ता

न्यूयॉर्क, लंदन, यूरोप से लेकर नई दिल्ली तक में सोने की कीमत में गिरावट
अगस्त 2020 में सोना और चांदी के दाम बनाया रिकॉर्ड, 56 हजार से ज्यादा

Feb 08, 2021 / 03:44 pm

Saurabh Sharma

gold_price_fall.jpg

Right time to buy gold, it has become cheaper by Rs. 9000

नई दिल्ली। न्यूयॉर्क से लेकर लंदन, यूरोप से लेकर नई दिल्ली तक सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है। जिसकी वजह से सोना उच्चतम स्तर से 9 हजार रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है। जबकि चांदी की कीमत में भी 11 हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजार खासकर अमरीका में भी सोने की कीमत में 200 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जानकारों की मानें तो सोने की कीमत में और ज्यादा की गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं चांदी के दाम भी गिर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- नए कृषि कानूनों का फायदा उठाकर ऐप की मदद से बेची फल और सब्जियां, कमाए 6.5 करोड़ रुपए

सोने के दाम में गिरावट
आज सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में वायदा बाजार में सोना 50 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 47195 रुपण् प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि आज सोना 47,152 रुपए प्रति दस ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गया था। जबकि बीते शुक्रवार को सोना 47,256 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं बात चांदी की बात करें तो चांदी कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रही है। आज चांदी 100 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके बाद दाम 68,638 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ कारोबार कर रही है।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना काल में इस कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा बोनस देने का किया ऐलान, 700 करोड़ रुपए करेगी खर्च

अभी भी 9000 रुपए तक सस्ता है सोना
वहीं सोना आज उच्चतम स्तर से करीब 9000 रुपए तक सस्ता है। आंकड़ों के अनुसार अगस्त के महीने में सोना 56,191 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंचा था। जो आज कारोबारी स्तर के दौरान 47,152 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं बात चांदी की करें तो अगस्त के महीने में चांदी ने 79,980 रुपए प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर था। जो आज कारोबारी स्तर के दौरान 68,420 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। यानी अगस्त से अब तक चांदी करीब 11,560 हजार रुपए तक सस्ती हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- Adani को Airport Shopping से 45 मिनट में 4600 करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा

विदेशी बाजारों में भी सोना और चांदी फिसले
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 1,813.12 डॉलर प्रति औंस के साथ सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा 1,812.40 डॉलर प्रति औंस साथ फ्लैट लेवल पर है। चांदी हाजिर 27.03 डॉलर साथ फ्लैट स्तर पर है। जबकि चांदी वायदा की कीमत 27.03 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।

Hindi News / Business / Market News / यही है सोना खरीदने का सही समय, 9000 हजार रुपए तक हो गया है सस्ता

ट्रेंडिंग वीडियो