यह भी पढ़ेंः- श्रीलंका और तुर्की ने दिया झटका, बनी रहेगी प्याज के दाम में तेजी
कुछ ऐसा है रिलायंस रिटेल का प्रोफाइल
पहले बात रिलायंस रिटेल के प्रोफाइल की बात करें तो रिलायंस रिटेल वेंचर्स की नॉन लिस्टेड सब्सिडियरी होने के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज की इनडायरेक्ट सब्सिडियरी है। रिलायंस रिटेल के पास देशभर में 10,901 स्टोर्स हैं। बात सेल की करें तो पिछले साल रिटेल ने 1.3 लाख करोड़ रुपए की बिक्री की थी। रिलायंस रिटेल में रिलायंस रिटेल वेंचर्स का शेयर 99.95 फीसदी और आकी 0.05 फीसदी शेयर कंपनी कर्मचारियों के पास है।
यह भी पढ़ेंः- देश में 1.39 लाख करोड़ रुपए के मकानों को नहीं मिल रहा है खरीदार
यह है कंपनी की योजना
रिलायंस रिटेल की मानें तो कंपनी ने 2006 और 2007 में कर्मचारियों को शेयरों का ऑप्शन दिया था। कंपनी को कर्मचारियों से शेयर बेचने का विकल्प देने का अनुरोध मिल रहा था। कंपनी ने बताया कि अभी कंपनी मार्केट में लिस्टेड नहीं है। साथ ही कंपनी को लिस्टेड करने की कोई योजना है। ऐसे में कंपनी ने शेयरों की अदला-बदली के तहत कर्मचारियों को लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी के अनुसार इससे कंपनी के अलावा कर्मचारियों को भी फायदा होगा। आपको बता दें कि मौजूदा रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे ज्यादा प्रोफिट देने वाला शेयर है।