यह भी पढ़ेंः- पेट्रोलियम कारोबार में किस गड़बड़ी की वजह से लगा रिलायंस और मुकेश अंबानी पर जुर्माना
इन कंपनियों के मार्केट में इजाफा
– एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 20,857.99 करोड़ रुपए उछलकर 4,62,586.41 करोड़ रुपए हो गया।
– एचडीएफसी बैंक का एमकैप 15,393.9 करोड़ रुपए बढ़कर 7,84,758.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
– इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,251.38 करोड़ रुपए बढ़कर 5,36,878.45 करोड़ रुपए रहा।
– आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 9,609.3 करोड़ रुपए बढ़कर 3,64,199.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
– टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 7,410.96 करोड़ मजबूत होकर 10,98,773.29 करोड़ रुपए रिकार्ड किया गया।
– कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 6,500.94 करोड़ रुपए बढ़कर 3,94,914.98 करोड़ रुपए हो गया।
– बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 5,820.99 करोड़ रुपए मजबूत होकर 3,18,181.18 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ेंः- बजट 2021 से पहले सेंसेक्स जा सकता है 50 हजार, निफ्टी में देखने को मिल सकती है इतनी तेजी
रिलायंस को हुआ नुकसान
– रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 4,279.13 करोड़ रुपए घटकर 12,59,741.96 करोड़ रुपए पर आ गया।
– एचयूएल का एमकैप 2,948.69 करोड़ कम होकर 5,60,933.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
– भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 1,063.83 करोड़ रुपए घटकर 2,81,015.76 करोड़ रुपए रहा।