यह भी पढ़ेंः- टेलीकॉम शुल्क बढ़ाने के फैसले से बढ़ी आरबीआई की चिंता, महंगाई पर क्या कह गए गवर्नर
डीजल के दाम में बढ़ोतरी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में इजाफा देखने को मिला है। देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 7 दिन स्थिर रहने के बाद 6 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 65.84, 68.25, 69.06 और 69.59 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में डीजल के दाम इजाफा देखने को मिल सकता है। एक नवंबर से अब तक 26 दिन डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। ऐसे काफी कम दिन रहे जब डीजल के दाम में इजाफा देखने को मिला या फिर कटौती देखने को मिली है।
यह भी पढ़ेंः- आरबीआई ने भी मानी बात, भविष्य में महंगाई दर बढ़ोतरी की मिलेगी सौगात
पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
वहीं दूसरी ओर पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में एक दिन की कटौती के बाद स्थिरता देखने को मिली है। जबकि शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर से लेकर 8 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती देखने को मिली थी। जिसके बाद नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 74.86, 77.54, 80.51 और 77.83 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।