यह भी पढ़ें – Zomato ऐप यूज करने से इस महिला का खाता हुआ साफ, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
डीजल की दरें
घरेलू तेल कंपनियों ने अंतिम बार 12 अगस्त को डीजल की दरों में बदलाव किया था। गत 12 अगस्त को डीजल की दरों में 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी, जिसके बाद यह स्थिर स्तर पर ही है। नई दिल्ली में पिछले दिन की तरह आज भी एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको 69.43 रुपये देना होगा। कोलकाता में आज डीजल का भाव 67.81 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में एक लीटर डीजल का भाव 68.60 रुपये है। वहीं, चेन्नईवासियों को आज भी डीजल के लिए 65.43 रुपये प्रति लीटर के भाव से भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें – 7th Pay Commission: दशहरा से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, बढ़ सकता है महंगाई भत्ता!
पेट्रोल की कीमत
डीजल की तरह ही पेट्रोल की कीमतों में भी करीब एक सप्ताह से कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल की दरों में अंतिम कटौती गत 11 अगस्त को हुई थी, जिसके बाद यह स्थिर स्तर पर है। इसके साथ ही आज भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए राजधानी दिल्ली में 71.99 रुपये खर्च करना होगा। कोलकाता में आज पेट्रोल का भाव 74.69 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, मुंबई व चेन्नई में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव क्रमश: 77.65 रुपये और 74.78 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें – Sacred Games 2: अब तक की सबसे महंगी वेब सीरीज, नेटफ्लिक्स ने खर्च किये 100 करोड़ रुपये
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कुछ खास तेजी देखने को नहीं मिली। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव या तो स्थिर रहा है या फिर इसमें गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को ङ्खञ्जद्ब क्रुड ऑयल का भाव 65.95 डॉलर प्रति बैरल रहा पर बंद हुआ। इसमें करीब 0.88 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं, ब्रेंंट क्रुड ऑयल की बात करें तों यह भी 58.55 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ। इसमें करीब 0.55 फीसदी की गिरावट रही।