scriptदो दिनों में 60 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए आपके शहर में कितने हुए दाम | Petrol Diesel Price Today Delhi Kolkata Mumbai Chennai 27th Jan 2021 | Patrika News
बाजार

दो दिनों में 60 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए आपके शहर में कितने हुए दाम

दिल्ली में 86 रुपए के पार पहुंची पेट्रोल की कीमत, डीजल 76 रुपए के पार
ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत में इजाफा

Jan 27, 2021 / 11:39 am

Saurabh Sharma

Petrol and diesel prices : पेट्रोल-डीजल के दामों में आई शांति

Petrol and diesel prices : पेट्रोल-डीजल के दामों में आई शांति

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी देखने को मिली हैै। इस दो दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में 60 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 86 रुपए के पार पहुंच गए हैं। वहीं डीजल की कीमत में 76.50 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गए हैं। अगर बात जनवरी के महीने की करें तो पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2.50 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपको अपने महानगर में पेट्रोल और डीजल की कितनी कीमत चुकानी होगी।

पेट्रोल की कीमत में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में लगातार दो दिनों से इजाफा देखने को मिल रहा है। इन दो दिनों में दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 60 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। जबकि कोलकाता और मुंबई में 58 पैसे और चेन्नई में 53 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। जिसके बाद चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 86.30 रुपए, 87.69 रुपए, 92.86 रुपए और 88.82 रुपए प्रति लीटर हो चुके हैं।

दो दिनों में पेट्रोल की कीमत में इजाफा

महानगरपेट्रोल की कीमत ( रुपए प्रति लीटर में )दो दिन में बढ़ोतरी ( पैसे प्रति लीटर )
दिल्ली86.3060
कोलकाता87.6958
मुंबई92.8658
चेन्नई88.8253

डीजल की कीमत में बढ़ोतरी
वहीं दूसरी ओर आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में दो दिनों में 60 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में दो दिनों में 60 पैसे प्रति लीटर के इजाफे के बाद दाम 76.48 रुपए और 80.08 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि मुंबई में 64 पैसे और चेन्नई में 57 पैसे प्रति लीटर तक इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद दाम 83.30 रुपए और 81.71 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

लगातार दो दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी

महानगरडीजल की कीमत ( रुपए प्रति लीटर में )दो दिन में बढ़ोतरी ( पैसे प्रति लीटर )
दिल्ली76.4860
कोलकाता80.0860
मुंबई83.3064
चेन्नई81.7157

जनवरी कितना महंगा हो गया पेट्रोल और डीजल
2021 के पहले महीने में पेट्रोल और डीजल के दाम 2.50 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है। पहले बात डीजल की करें तो दिल्ली में 2.61 रुपए, कोलकाता में 2.64 रुपए, मुंबई में 2.75 रुपए और चेन्नई में 2.50 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। वहीं पेट्रोल की कीमत की बात की जाए तो दिल्ली में 2.59 रुपए, कोलकाता में 2.49 रुपए, मुंबई में 2.52 रुपए और 2.32 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है।

जनवरी के बढ़ी महंगाई

महानगरडीजल की कीमत इजाफा ( रुपए प्रति लीटर में )पेट्रोल की कीमत इजाफा ( रुपए प्रति लीटर )
दिल्ली2.612.59
कोलकाता2.642.49
मुंबई2.752.52
चेन्नई2.502.32

कच्चे तेल की कीमत में इजाफा
वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफे की मुख्य वजह कच्चे तेल की कीमत में इजाफा है। पहले बात भारतीय वायदा बाजार में तेल की कीमत की करें तो आज 33 रुपए के इजाफे के साथ 3872 रुपए प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज उसकी शुरूआत 3858 रुपए प्रति बैरल के हिसाब से हुई थी। वहीं इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.61 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 56.25 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 0.65 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी के साथ 52.95 डॉलर प्रति बैरल पर है।

क्या कहते हैं जानकार
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार इकोनॉमी लगातार खुल रही है। जिसकी वजह से क्रूड ऑयल की डिमांड में इजाफा हो रहा है। जिसका असर कीमत में देखने को मिल रहा है। अगर बात भारत की करें तो काफी इंडस्ट्री प्री कोविड लेवल पर आ गई हैं। इंडस्ट्री की डिमांड और पेट्रोल और डीजल की डिमांड में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में और इजाफा देखने को मिल सकता है।

Hindi News / Business / Market News / दो दिनों में 60 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए आपके शहर में कितने हुए दाम

ट्रेंडिंग वीडियो