यह भी पढ़ेंः- सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में छाई है रियल एस्टेट में मंदी
पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में दाम क्रमश: 74.68 और 77.34 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दोनों महानगरों में दात क्रमश: 80.34 और 77.64 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि आखिरी बार पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी 8 जनवरी में देखने को मिली थी।
यह भी पढ़ेंः- जीएसटी शिकायत निवारण समिति गठित करने फैसला, जीएसटी परिषद में लिया गया था निर्णय
डीजल की कीमत भी इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम क्रमश: 67.09 और 69.50 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 70.39 और 70.93 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि मंगलवार को डीजल के दाम में स्थिरता देखने को मिली थी। उससे पहले 6 दिनों तक इजाफा देखने को मिला था। यानी आठ दिनों में डीजल के दाम में एक रुपया प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है।