आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल और ज्यादा महंगा हो सकता है। आपको बता दें कि 6 हफ्तों के दौरान पेट्रोल और डीजल 4 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा सस्ता हुआ था। आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपको पेट्रोल और डीजल के कितने दाम चुकाने होंगे।
यह भी पढ़ेंः- अदानी ग्रुप ने 400 करोड़ में खरीदा 100 साल पुराना लुटियंस जोन में बंगला
72 रुपए पार हुए दिल्ली में पेट्रोल के दाम
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 72.01 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 74.65 और 77.67 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद यहां पर दाम 74.81 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। यह लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमत में इजाफा हुआ है। शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर इजाफा हुआ था। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल की कीमत और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ेंः- शादी में सोना खरीदना हुआ महंगा, 44 हजार के साथ ऑल टाइम हाईक पर
डीजल के दाम में 6 हफ्ते में बाद इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार डीजल की कीमत में 6 हफ्ते के बाद डीजल के दाम में इजाफा देखने को मिला है। देश के चारों महानगरों में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद डीजल के दाम देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 64.70, 67.02, 67.80 और 68.32 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल के दाम में 11 जनवरी के बाद इजाफा देखने को मिला है। जानकारों की मानें तो डीजल के दाम में आनेउ वाले दिनों में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ेंः- करीब 9000 दवा कंपनियों ने मांगी है ‘रिश्वत’ पर टैक्स में छूट
6 हफ्तों में 4 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है पेट्रोल और डीजल
अगर बीते 6 हफ्तों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की बात करें तो 4 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा सस्ता हुआ है। आईओसीएल से मिले आंकड़ों के अनुसार पेट्रोल इस दौरान देश की राजधानी दिल्ली में 4.12 रुपए प्रति लीटा सस्ता हुआ है। वहीं कोलकाता 4.06 रुपए, मुंबई 4.04 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई 4.30 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है।
वहीं डीजल के दाम की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 4.52 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। जबकि कोलकाता 4.57 रुपए, मुंबई 4.79 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई 4.83 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है।