ये भी पढ़े:- शेयर बाजार में आई सुनामी, सेंसेक्स 1400 अंक टूटा, निफ्टी 23,900 गिरा, बिखर गए ये 10 स्टॉक आज क्यों आई गिरावट (Stock Market Today)
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Today) में कल यानी 4 नवंबर को भूचाल आया और सिर्फ 6 घंटे में निवेसकों के 6 लाख करोड़ रुपए डूबे। आज निफ्टी में भी गिरावट देखि जा रही है आज निफ्टी 78 अंक फिसलकर 23,916 अंक पर खुला है। सोमवार के दिन बीएई सूचकांक 23,995 पर बंद हुआ था। आज फिर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Today) में फिर गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स 180 पॉइन्ट गिरकर खुला हैं।
किन सेक्टर्स में गिरावट और वृद्धि?
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Today) में ज्यादातर सेक्टर नकारात्मक रहे, जिनमें प्रमुख रूप से बैंकिंग, मेटल और रियल एस्टेट शामिल है। बैंकिंग सेक्टर में एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में दबाव देखा गया, जो बाजार में गिरावट के प्रमुख कारणों में से एक रहे। मेटल सेक्टर में टाटा स्टील, जिंदल स्टील, और वेदांता जैसे स्टॉक्स में कमजोरी देखी जा रही हैं। वहीं, आईटी सेक्टर ने कुछ हद तक मजबूती दिखाई, लेकिन बाजार की समग्र गिरावट के कारण इसका प्रभाव बहुत अधिक नहीं रहा हैं। ये भी पढ़े:- सोना-चांदी के दामों में गिरावट, खरीदारी से पहले जान लें आज के ताजा भाव ग्लोबल मार्केट्स से प्रभावित हुआ बाजार
ग्लोबल मार्केट्स में जारी अस्थिरता और मंदी के संकेतों ने भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Today) पर दबाव डाला हैं। हाल ही में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों को लेकर कोई विशेष राहत न मिलने से निवेशकों की चिंता बढ़ी है।